Advertisement

नोएडा: कोरोना का कहर जारी, जिला मजिस्ट्रेट ने सभी स्विमिंग पूल बंद कराने का दिया आदेश

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच नोएडा में जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद के सभी स्विमिंग पूल बंद कराने का आदेश जारी कर दिया है. साथ ही कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्र में कार्रवाई करेंगे. 

नोएजा में स्विमिंग पूल बंद कराने के निर्देश नोएजा में स्विमिंग पूल बंद कराने के निर्देश
अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST
  • नोएडा में सभी स्वीमिंग पूल बंद कराने का निर्देश जारी
  • सभी इंसीडेंट कमांडर को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश

देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में लॉकडाउन लगने की आशंका है. इसी बीच नोएडा में कोरोना के मामलों को देखते हुए जनपद के सभी स्विमिंग पूल जिला मजिस्ट्रेट ने बंद कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई करेंगे. 

Advertisement

जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई वर्तमान में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर नजर रखते हुए हैं और जनपद वासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निरंतर अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं.  इस कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए जनपद के सभी स्विमिंग पूल बंद कराने के निर्देश सभी इंसीडेंट कमांडर को दिए हैं. 

उन्होंने कहा है कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्र में स्विमिंग पूल के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कार्रवाई करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.  गौरतलब है कि यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. जिसके तहत धार्मिक स्थलों पर एक बार में पांच से ज्यादा लोग प्रवेश नहीं करेंगे.

साथ ही सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. लेकिन, जहां पर भी परीक्षा होनी हैं वहां गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. बात करें राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या की तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,685 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 81, 576 हो गई है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement