
देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. वहीं, उत्तर प्रदेश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में लॉकडाउन लगने की आशंका है. इसी बीच नोएडा में कोरोना के मामलों को देखते हुए जनपद के सभी स्विमिंग पूल जिला मजिस्ट्रेट ने बंद कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई करेंगे.
जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई वर्तमान में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण पर नजर रखते हुए हैं और जनपद वासियों को कोरोना वायरस से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निरंतर अपने स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं. इस कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा एक बड़ा निर्णय लेते हुए जनपद के सभी स्विमिंग पूल बंद कराने के निर्देश सभी इंसीडेंट कमांडर को दिए हैं.
उन्होंने कहा है कि सभी इंसीडेंट कमांडर अपने अपने क्षेत्र में स्विमिंग पूल के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की कार्रवाई करें, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. गौरतलब है कि यूपी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. जिसके तहत धार्मिक स्थलों पर एक बार में पांच से ज्यादा लोग प्रवेश नहीं करेंगे.
साथ ही सभी स्कूल और कोचिंग संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे. लेकिन, जहां पर भी परीक्षा होनी हैं वहां गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा. बात करें राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या की तो प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,685 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या 81, 576 हो गई है.