Advertisement

क्या नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम से मिलेगी राहत? उठाए जाएंगे ये कदम

Traffic Advisory: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक जाम की खबरें आम हो गई हैं. लोगों को इस रूट पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर ट्रायल के रुप में रोक लगने जा रही है. आइए जानते हैं क्या जारी हुई है ट्रैफिक एडवाइजरी.

Noida-Greater Noida Heavy Traffic (Representational Image) Noida-Greater Noida Heavy Traffic (Representational Image)
भूपेन्द्र चौधरी
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

यातायात के बढ़ते दबाव के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों के प्रवेश पर ट्रायल के रुप में रोक लगने जा रही है. इस संबंध में डीसीपी ट्रैफिक ने एडवाइजरी जारी की है जिसके अनुसार आज से ट्रायल के तौर पर भारी वाहनों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सुबह सात 7 से रात 10 बजे तक प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, आवश्यक सेवा जैसे फल, सब्जी, दूध, दवा, ईंधन से जुड़े आदि वाहनों को जाने की इजाजत रहेगी. इसके लिए मार्ग पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

डीसीपी यातायात अनिल कुमार यादव ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का दबाव बढ़ गया है. मार्ग पर तीन जगह अंडरपास और सड़क पर री-सर्फेसिंग का काम चल रहा है. इसलिए दिल्ली की तर्ज पर एक्सप्रेस-वे पर रास्तों पर इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सुबह सात से रात 10 बजे तक भारी वाहन चलने नहीं दिए जाएंगे. अभी सुबह 11 से शाम पांच बजे तक भारी वाहन चलते रहते हैं. अल्फा कार्मशियल, परी चौक रूट पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. 

ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार 
>ग्रेटर नोएडा के रास्ते नोएडा होकर कालिंदी कुंज, चिल्ला बार्डर, डीएनडी बार्डर से होकर दिल्ली जाने वाले चालकों को ईर्स्टन पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाना होगा. भारी वाहनों को ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने से रोका जाएगा.

Advertisement

 >नो एंट्री के कारण कासना से होकर सूरजपुर तक जाने वाले माल वाहक वाहन चालकों को होंडा चौक होते हुए एलजी चौक होकर अपने गंतव्य की ओर जाना होगा. इससे परीचौक, पी-3 चौक, अल्फा कामर्शियल पर यातायात का दबाव कम रहेगा.

>सिरसा से मकौड़ा और तिलपता तक जाने वाले मार्ग को खुला रखा जाएगा. इसके लिए संबंधित प्राधिकरण की मदद ली जाएगी. 

>आवश्यक सेवाओं फल, सब्जी, दूध, दवा, ईंधन से जुड़े वाहनों को जाने की अनुमति रहेगी. योजना पूर्ण लागू करने से पहले संबंधित लोगों को व्यवस्था बनाने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement