Advertisement

नोएडा: सेक्टर 8 में आग लगने से भीषण हादसा, झुग्गी में सो रहे 3 बच्चों की मौत

नोएडा फायर अधिकारी के मुताबिक, 10 और 7 साल की दो बच्चियां और पांच साल का लड़का बिस्तर पर सो रहा था, जबकि माता-पिता जमीन पर सो रहे थे. कमरा छोटा था. मरने वाले बच्चों के पिता बैटरी रिक्शा चलाते हैं और कमरे में बैटरी चार्ज हो रही थी.

नोएडा सेक्टर 8 में आग लगने से भीषण हादसा नोएडा सेक्टर 8 में आग लगने से भीषण हादसा
हिमांशु मिश्रा
  • नोएडा,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा सेक्टर 8 में एक झुग्गी में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है. घटना इलाके के फेज 1 बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, घटना में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, बच्चों के पिता की हालत नाजुक बताई जा रही है. आग लगने की घटना सुबह  4 बजे की है. घायलों को दिल्ली के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भेजा गया है. बता दें कि आग लगने के पीछे की वास्तविक वजह के बारे में अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है. आशंका जताई जा रही है कि चार्ज होने के लिए लगी रिक्शे के बैटरी की वजह से आग लगी है.

Advertisement

बिस्तर पर सो रहे थे बच्चे

नोएडा फायर अधिकारी के मुताबिक, 10 और 7 साल की दो बच्चियां और पांच साल का लड़का बिस्तर पर सो रहा था, जबकि माता-पिता जमीन पर सो रहे थे. कमरा छोटा था. मरने वाले बच्चों के पिता बैटरी रिक्शा चलाते हैं और कमरे में बैटरी चार्ज हो रही थी. आशंका जताई जा रही है कि बैटरी की वजह से ही आग लगने की घटना हुई है. फिलहाल, मामले में जांच शुरू कर दी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement