Advertisement

नोएडा: 'अगले जन्म में सैनिक बनूंगा', अग्निवीर भर्ती में फेल युवक ने फांसी लगाकर दी जान

मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले हरि सिंह परिवार के साथ नोएडा के बरौला गांव में रहते हैं, किसी तरह काम कर परिवार का पेट पाल रहे हरि सिंह को देख बेटे दीपू ने परिवार का सहारा बनने की चाहत में आर्मी की तैयारी शुरू कर दी. दीपू आर्मी में भर्ती के लिए कई सालों से तैयारी कर रहा था. दीपू ने अग्निवीर का एग्जाम दिया था, जिसमे दीपू को नाकामयाबी हासिल हुई. इसी के बाद उसने आत्महत्या कर ली.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
भूपेन्द्र चौधरी
  • नई दिल्ली ,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:21 PM IST

इस जन्म में फौजी नहीं बन पाया अगले जन्म में जरूर बनूंगा.. आर्मी की परीक्षा में फेल होने के बाद युवक ने ऐसा सुसाइड नोट लिखकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. मामला नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गाँव का है, पुलिस ने युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक मूलरूप से अलीगढ़ के रहने वाले हरि सिंह परिवार के साथ नोएडा के बरौला गांव में रहते हैं, किसी तरह काम कर परिवार का पेट पाल रहे हरि सिंह को देख बेटे दीपू ने परिवार का सहारा बनने की चाहत में आर्मी की तैयारी शुरू कर दी. दीपू आर्मी में भर्ती के लिए कई सालों से तैयारी कर रहा था. दीपू ने अग्निवीर का एग्जाम दिया था, जिसमे दीपू को नाकामयाबी हासिल हुई, जिसके बाद दीपू कई दिनों से परेशान था और आखिकार एक सुसाइड नोट लिख दीपू ने बंद कमरे में फंसी लगा ली.

दीपू ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो इस जन्म में फौजी नहीं बन पाया लेकिन अगले जन्म में जरूर बनेगा. दीपू ने आगे लिखा कि उसने 4 साल मेहनत की लेकिन कुछ नही बन पाया, मां- बाप के लिए कुछ नही कर पाया इसलिए सुसाइड कर रहा है. वहीं नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पिआरवी को बरौला गाँव मे युवक द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड की सूचना मिली थी, मौके पर पहुंच युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement