Advertisement

नोएडा में 200 से ज्यादा लड़कियां नाइजीरियन गैंग के जाल में फंसीं और हुईं ठगी का शिकार

साइबर थाने की पुलिस को नोएडा की एक महिला ने शिकायत दी थी और कहा था कि एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक शादी की साइट पर खुद को बेल्जियम की आईटी कंपनी का हेड बताया और उनसे करीब ₹9 लाख रुपए हड़प लिए. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बड़ी गैंग ठगी को अंजाम दे रहा है.

नोएडा की साइबर सेल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है. नोएडा की साइबर सेल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 01 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

यूपी के गौतमबुद्धनगर जिले की साइबर सेल ने नाइजीरियन युवक और उसकी महिला साथी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने नोएडा की 200 से ज्यादा लड़कियों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद ठगी का खुलासा किया. उसके बाद जेल भेज दिया है.

यह जोड़ा अपनी फर्जी प्रोफाइल के जरिए लड़कियों को मोहब्बत के जाल में फंसाता था. उन्हें शादी के लिए झांसा देता था और फिर उनसे लाखों रुपए की ठगी को अंजाम देता था. ये दोनों आरोपी साल 2019 में बिजनेस वीजा लेकर भारत आए थे और यहां पर ठगी की वारदात को अंजाम देने लगे.

Advertisement

दरअसल, साइबर थाने की पुलिस को नोएडा की एक महिला ने शिकायत दी थी और उसने कहा था कि एक शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए एक शादी की साइट पर खुद को बेल्जियम की आईटी कंपनी का हेड बताया और उनसे करीब ₹9 लाख रुपए हड़प लिए. इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि एक बड़ी गैंग ठगी को अंजाम दे रहा है.

फर्जी प्रोफाइल बनाकर झांसे मे लेते थे

जांच में ये भी पता चला कि दोनों आरोपी चिदुबेम क्रिश्चियन (Chidubem christian) और सेनेगल (Senegal) खुद को कभी कस्टम अधिकारी, लीगल मैनेजर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की प्रोफाइल बनाकर वेबसाइट पर अपलोड करते थे. ज्यादा उम्र की लड़कियां उनसे दोस्ती करती थीं. 

ज्यादा उम्र की लड़कियों को फंसाते थे

इसके साथ ही ये जो इश्तहार देते थे, वे ज्यादा उम्र की लड़कियों के लिए होते थे. अगर किसी उम्रदराज लड़की को लड़के की जरूरत है तो वो मदद के नाम पर झांसे में लेते थे. और अपनी प्रोफाइल में खूबसूरत लड़कों की तस्वीरों का इस्तेमाल किया करते थे.

Advertisement

एक्साइज ड्यूटी के नाम पर भी करते थे वसूली

आरोपी के साथ पकड़ी गई महिला जालसाजी का काम करती थी और खुद को कस्टम ऑफिसर बताती थी और कहती थी कि आपका एक गिफ्ट आया है और एक्साइज ड्यूटी देनी पड़ेगी. एक्साइज ड्यूटी लेने के बाद यह नंबर ब्लॉक करके फरार हो जाती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement