Advertisement

Noida: मॉल में मारे गए बृजेश राय के गांव में पसरा मातम, पिता बोले- उस बाउंसर का हाथ काट के मुझे दो, जिसने मेरे बेटे को मार दिया

Noida के गार्डन गैलरिया मॉल में मारे गए शख्स बृजेश राय की हत्या को लेकर यूपी से बिहार तक हंगामा मच गया है. यूपी पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, तो वहीं बिहार में मृतक के गांव के लोग सीएम नीतीश कुमार से न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे हैं.

बेटे बृजेश राय की हत्या के बाद गमगीन माता-पिता. बेटे बृजेश राय की हत्या के बाद गमगीन माता-पिता.
रोहित कुमार सिंह
  • सिवान,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • Noida के गार्डन गैलरिया मॉल में हुई थी वारदात
  • लोस्ट लेमन पब में हुई थी युवक की हत्या

नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में सोमवार रात 30 साल के बृजेश राय की बाउंसरों की पिटाई से मौत हो गई थी. यह खबर मिलते ही उनके बिहार स्थित गांव में मातम पसर गया है. अपने छोटे बेटे की मौत की खबर मिलने के बाद पिता श्रीकांत राय और नाम मंजू देवी पूरी तरीके से टूट गए हैं. Aajtak की टीम बुधवार को राजधानी पटना से 110 किलोमीटर दूर सिवान जिला स्थित बृजेश राय के हसनपुरा गांव पहुंची.

Advertisement

Aajtak से बातचीत के दौरान मृतक बृजेश राय के पिता श्रीकांत राय अपने आंसू नहीं रोक पाए. बुजुर्ग पिता ने कहा, 'जिस बाउंसर की पिटाई की वजह से उनके बेटे की मौत हुई है, उसका हाथ काटकर मुझे दे दिया जाए, तभी मुझे शांति मिलेगी.' और यह कहते हुए वह फफक कर रो पड़े. 

दोस्तों से नाराज बृजेश के पिता

इस मामले में श्रीकांत राय ने बृजेश के दोस्तों पर भी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मौजूद दोस्तों ने बृजेश की हत्या की खबर उसकी पत्नी या परिवार के किसी अन्य सदस्य को देने की भी जहमत नहीं उठाई और घटनास्थल से भाग खड़े हुए.

मृतक बृजेश राय के पिता श्रीकांत राय.

30 मई को दोबारा गांव आने वाला था बेटा

मां मंजू देवी ने बताया, अपनी साली की शादी में शामिल होने के लिए बृजेश पूरे परिवार के साथ 20 अप्रैल को भागलपुर पहुंचा था और फिर 25 तारीख को दिल्ली लौट गया था, उसी रात यह घटना घटी. उन्होंने बताया कि अपने भतीजे के जनेऊ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बृजेश 30 मई को दोबारा गांव आने वाला था. परिजनों ने बताया कि बृजेश राय की शादी पूजा से मई 2015 में हुई थी और उसका साढ़े 4 साल का बेटा और 3 साल की बेटी है.

Advertisement
गमगीन हालत में मृतक बृजेश राय की मां मंजू देवी.

CM नीतीश कुमार से लगाई गुहार 

बृजेश की मौत को लेकर हसनपुरा गांव के लोगों ने भी नाराजगी जाहिर की. गांव के निवासी अरुण कुमार राय ने मांग की कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पूरे मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से बात करें और उन पर दबाव बनाएं ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

यूपी सरकार पर दबाव बनाए नीतीश: ग्रामीण

ग्रामीण अरुण कुमार राय ने कहा कि CM नीतीश कुमार को समझना चाहिए कि जो मारा गया है, वह बिहार का बेटा है और इसीलिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से भी बात करनी चाहिए और दबाव बनाना चाहिए ताकि मामले की जल्द जांच हो. 

जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश में नोएडा सेक्टर-39 स्थित गार्डन गैलरिया मॉल में बिल को लेकर हुए झगड़े में 25 अप्रैल की रात बृजेश राय की मौत हो गई थी. सिवान निवासी बृजेश एक निजी कंपनी में कर्मचारी थे और अपने साथियों के संग मॉल के लोस्ट लेमन पब में पार्टी मनाने गए थे. पुलिस ने रेस्तरां के कर्मचारियों के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया है. इस मामले में कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें 7 लोग अभी तक गिरफ्तार हो चुके हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement