Advertisement

नोएडा में दिन दहाड़े कार सवार शख्स की हत्या, पुलिस कर रही गैेंगवार के एंगल पर जांच

नोएडा में हत्याकांड में पुलिस गैंगवार के एंगल पर भी जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि नोएडा में दिन दहाड़े कार सवार शख्स की हत्या का क्या गैंगवार का नतीजा है? दरअसल, मृतक सूरजभान का भाई दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान है, प्रवेश मान फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, प्रवेश मान दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ है.

नोएडा में शख्स की गोलीमारकर हत्या नोएडा में शख्स की गोलीमारकर हत्या
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

नोएडा के पॉश इलाके में शुक्रवार को हुई हत्या से जिले में सनसनी है. सरेराह कार सवार शख्स के इस तरह मर्डर को लेकर पुलिस की जांच कई एंगल पर शुरू हो गई है. इस हत्याकांड ने पुलिस के लिए कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं. बता दें कि बदमाशों ने कार सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पांच राउंड गोली चलाने के बाद बदमाश फरार हो गए. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना थाना सेक्टर 39 पुलिस को दी. सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची. वारदात थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-104 मार्केट की है. 

Advertisement

अब इस हत्याकांड में पुलिस गैंगवार के एंगल पर भी जांच कर रही है. पुलिस जांच कर रही है कि नोएडा में दिन दहाड़े कार सवार शख्स की हत्या का क्या गैंगवार का नतीजा है? दरअसल, मृतक सूरजभान का भाई दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान है, प्रवेश मान फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है, प्रवेश मान दिल्ली के टॉप मोस्ट गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ है. प्रवेश मान और नीरज बवाना गैंग की दुश्मनी जितेंद्र गोगी गैंग से लंबे वक्त से चल रही है, जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद से पूरा गैंग अब लारेंस बिश्नोई गैंग में शामिल हो चुका है. नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक सूरजभान आउटर दिल्ली का रहने वाला था, आउटर दिल्ली में गांव में गैंग वार में अब तक 4-5 हत्याएं हो चुकी हैं लिहाजा अब गैंग वार एंगल पर ही पुलिस जांच कर रही है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-105 स्थित लोटस पिनाच सोसाइटी में रहने वाला सूरजभान (32 साल) एयर इंडिया में क्रू मेंबर था. रोजाना की तरह शुक्रवार को सेक्टर-104 स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम में एक्सरसाइज करने गया था. वो अपनी कार में बैठा था. इसी दौरान बाइक सवार कुछ बदमाश गाड़ी के पास आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस वारदात को लेकर डीसीपी नोएडा हरीश चंद्र ने बताया कि इससे पहले युवक को अस्पताल पहुंचाया जाता, उसकी मौत हो चुकी थी. फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है. डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही हत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए 4 टीमें बनाई गई हैं. मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement