Advertisement

रोमांच, एक्शन और धमाका: ट्विन टॉवर में ब्लास्ट से लेकर भारत-PAK मैच तक, पढ़ें आज की बड़ी खबरें

भारत के लिए आज, 28 अगस्त को धमाकेदार संडे है. दोपहर से लेकर शाम तक धमाका, रोमांच और एक्शन देखने को मिलेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में दोपहर करीब ढाई बजे कुतुबमीनार से भी ऊंचे ट्विन टॉवर (Twin Towers) में महाविस्फोट होगा तो वहीं शाम को क्रिकेट के मैदान में रोमांचक नजारा देखने को मिलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले और ट्विन टॉवर ध्वस्त होने दोनों का ही लोगों को बेसब्री से इंतजार है. आइए पढ़ते हैं धमाकेदार संडे की बड़ी खबरें.

India-Pak match and Twin Tower Latest News Updates India-Pak match and Twin Tower Latest News Updates
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

दिल्ली से सटे नोएडा में दोपहर ढाई बजे धमाके के साथ भ्रष्टाचार के ट्विन टॉवर ध्वस्त कर दिए जाएंगा. पलक झपकते ही यानी कुछ ही सेकेंड में 32 और 30 मंजिला ट्विट टॉवर्स जमींदोज़ हो जाएंगे. जिसकी वजह से 100 मीटर का इलाका खाली करा दिया गया है और ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है. वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच आज, रविवार यानी 28 अगस्त को टी-20 क्रिकेट का महामुकाबला है. दुबई में एशिया कप के लिए शाम 7.30 बजे से मैच होगा. आइए पढ़ते हैं आज की बड़ी खबरें.

Advertisement

 

>कुतुब मीनार से भी ज्यादा ऊंचे नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को आज जमींदोज कर दिया जाएगा. ध्वस्तीकरण दोपहर ढाई बजे किया जाना है. जानकारी के मुताबिक ये पूरी प्रक्रिया महज 15 सेकंड के अंदर पूरी हो जाएगी. इसी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इलाके की सड़कों को बंद कर दिया गया है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.

 

>  एशिया कप 2022 सीजन में आज (28 अगस्त) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने जा रहा है. इस मैच का फैन्स के साथ खेल जगत के दिग्गजों को भी बेसब्री से इंतजार है. टीम इंडिया इस बार पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी. आखिरी बार जब दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. यहां क्लिक करके जानें भारत-पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मैच कब और कहां देखने को मिलेगा. 

Advertisement

> भारत में व्हिस्की (Whisky) के कई ब्रांड्स आने वाले समय नहीं मिलेंगे. क्योंकि जॉनी वॉकर, मैकडॉवेल, ब्लैक डॉग जैसी व्हिस्की बनाने वाली शराब कंपनी डियाजियो पीएलसी (Diageo) को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. डियाजियो पीएलसी की भारतीय ब्रांच की प्रमुख हिना नागराजन और भारत सरकार के बीच व्हिस्की की कीमतों को लेकर गतिरोध पैदा हो गया है. भारत में सरकार ने शराब की कीमतों पर अधिकतम सीमा तय रखी है. इस वजह से कंपनी भारत में अपने व्हिस्की ब्रांड्स की कीमतों को नहीं बढ़ा पा रही है, जिसके चलते उसे नुकसान उठाना पड़ रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर.

 

> कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज वर्किंग कमेटी में चर्चा की जाएगी. इसको लेकर वर्किंग कमेटी की बैठक आज दोपहर साढ़े तीन बजे वर्चुअल मोड में आयोजित की जाएगी. पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की  प्रक्रिया 20 अगस्त से 21 सितंबर के बीच होनी है. हालांकि, अब तक कांग्रेस अध्यक्ष के लिए अब तक कोई दावेदारी सामने नहीं आई है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement