Advertisement

J-K: बांदीपोरा में आतंकियों ने की गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या, बिहार का रहने वाला था युवक

ये घटना बांदीपोरा जिले के तहसील अजस में सदुनारा गांव में हुई है. मजदूर बिहार का रहने वाला था. उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप हुई. अमरेज मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का रहने वाला था. उसके पिता का नाम मोहम्मद जलील बताया गया.

आतंकियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या की है. आतंकियों ने एक बार फिर गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या की है.
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

घाटी में एक बार फिर गैर कश्मीरी की गोली मारकर हत्या की घटना सामने आई है. यहां बांदीपोरा में आतंकवादियों ने शुक्रवार तड़के इस घटना को अंजाम दिया. मौके पर पुलिस पहुंच गई है. इसके साथ ही आतंकियों की तलाश में घेराबंदी की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, ये घटना बांदीपोरा जिले के तहसील अजस में सदुनारा गांव में हुई है. मजदूर बिहार का रहने वाला था. उसकी पहचान मोहम्मद अमरेज (19 साल) के रूप हुई. अमरेज मधेपुरा जिले के बेसाढ़ गांव का रहने वाला था. उसके पिता का नाम मोहम्मद जलील बताया गया.

Advertisement

अमरेज यहां मजदूरी करने आया था. उसके बारे में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि मध्य रात्रि की घटना है. बांदीपोरा के सोदनारा सुंबल में आतंकवादियों ने मजदूर पर गोलियां चलाईं और घायल कर दिया. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.

घाटी में गैर कश्मीरियों की हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है. अप्रैल में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काकरान इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी थी. व्यक्ति की पहचान सतीश सिंह राजपूत के तौर पर हुई है. आतंकवादी संगठन ने गैर स्थानीय लोगों को घाटी छोड़ने की चेतावनी दी है. ये चेतावनी कश्मीरी पंडितों को दी गई है कि वह घाटी छोड़कर चले जाएं.

कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग्स की वजह से सरकारी कर्मचारी, प्रवासी मजदूर दहशत में देखे जा रहे हैं. आतंकी यहां टीवी आर्टिस्ट, बैंक मैनेजर को भी निशाना बना रहे हैं. पिछले महीनों में लगातार घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी थी. तब 26 दिन में टारगेट किलिंग की 10 घटनाएं सामने आने के बाद अब वहां से पलायन भी शुरू हो गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement