Advertisement

17 महीनों से नहीं मिली सैलरी, दिल्ली के इमाम पहुंचे केजरीवाल के पास

इमामों ने आज तक से बात करते हुए कहा,'हमें राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. हम यहां इसलिए आए हैं, क्योंकि दिल्ली के इमामों और मुअज्जिनों को पिछले 17 महीनों से सैलरी नहीं दी गई है.' दिल्ली के इमामों का कहना है कि उन्हें वक्फ बोर्ड से सैलरी नहीं मिली है.

दिल्ली के इमाम पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे. दिल्ली के इमाम पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे.
अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

दिल्ली चुनाव से पहले राजधानी के इमामों ने आज पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की कोशिश की. दिल्ली के इमामों का कहना है कि उन्हें पिछले 17 महीनों से हर महीने मिलने वाली 16-18 हजार रुपये सैलरी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि आज इमामों ने फिरोजशाह रोड पर केजरीवाल से मुलाकात करने की कोशिश की.

इमामों ने आज तक से बात करते हुए कहा,'हमें राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए. हम यहां इसलिए आए हैं, क्योंकि दिल्ली के इमामों और मुअज्जिनों को पिछले 17 महीनों से सैलरी नहीं दी गई है.' दिल्ली के इमामों का कहना है कि उन्हें वक्फ बोर्ड से सैलरी नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि अरविंद केजरीवाल शनिवार को शाम 5 बजे उसे मुलाकात करेंगे.

Advertisement

केजरीवाल के आवास पर पहुंचे इमाम

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रसीदी के नेतृत्व में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे दिल्ली वक्फ के इमाम पिछले 17 महीनों से लंबित अपने वेतन को जारी करने की मांग कर रहे हैं.

हर महीने मिलेते हैं 18 हजार रुपए

मौलाना साजिद रसीदी का कहना है कि उनकी मांग मानने हुए 17 महीनों से लंबित वेतन जारी किया जना चाहिए. इससे करीब 250 इमाम परेशान हैं. उनका वेतन मात्र 18000 रुपये प्रति माह है. पिछले 17 महीनों से वेतन लंबित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement