
छठ पर्व के बीच श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से 248 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे ने एक दिन में 195 ट्रेनों का संचालन करने का और सवा लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने का रिकॉर्ड बनाया है.
पूर्वोत्तर रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छठ का पर्व शुरू पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर आ रहे हैं और वापस भी जाएंगे. यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए 248 पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो 1666 फेरों में चलाई जा रही हैं. अगर यात्री की ट्रेन छूट जा रही है तो फिर उसे जल्द ही दूसरी ट्रेन भी मिल जाएगी. वहीं, रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की डिटेल आगमन व प्रस्थान का साइन बोर्ड भी लगाया गया है.
गोरखपर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए किए गए हैं खास इंतजाम
प्रमुख स्टेशनों पर यात्री होल्डिंग एरिया बनाया गया है. वहीं, गोरखपुर की बात करें तो यहां पर पांच होल्डिंग एरिया बने हुए हैं, जिसकी क्षमता भी अधिक है, होल्डिंग एरिया में तीन डिस्प्ले बोर्ड और पीए सिस्टम लगाया गया है, जिससे स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. यात्रियों के ठहरने के स्थान को और व्यवस्थित किया गया है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
होल्डिंग एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम के जरिए निगरानी रखी जा रही है. बहुत से ऐसे स्थान है, जहां छठ पर्व पर पूजा होती वहां पर हॉर्न बजाने के लिए लुक आउट पोर्शन जारी किया गया है. छठ पर्व पर करोड़ों की संख्या में पूर्वांचल और बिहार से लोग पर्व मनाने के लिए आए हैं. इसलिए यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जा रहा है.