Advertisement

गोवा में लाइव शो के दौरान करनी थी ड्रग्स की तस्करी, पुलिस ने इटली के डिस्क जॉकी को किया गिरफ्तार

गोवा में इटली का डिस्क जॉकी गिरफ्तार हुआ है. उसके घर से पुलिस ने एलएसडी और चरस समेत 55 लाख के नशीले पदार्थ बरामद किए हैं. आरोपी इनकी तस्करी परफॉर्मेंस के दौरान करना चाहता था.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

गोवा में पुलिस ने इटली के एक डिस्क जॉकी को गिरफ्तार किया है. उसके किराए के कमरे से एलएसडी और चरस समेत कई नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये बताई जा रही है.  

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को उत्तरी गोवा के तटीय असगाओ गांव में रहने वाले इटली के डिस्क जॉकी (DJ) को किराए के कमरे से 55 लाख रुपये के ड्रग्स बरामद हुए, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

पुलिस अधीक्षक (एंटी-नारकोटिक्स सेल) बोसुएट सिल्वा ने बताया कि माइकल लॉरेंस स्टेफेनोनी को एक अन्य व्यक्ति नील वाल्टर के साथ गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सिल्वा को मंच पर डीजे बॉबलहेड के नाम से जाना जाता है. स्टेफेनोनी उत्तरी गोवा के तटीय क्षेत्र में विभिन्न नाइट क्लब में अपनी प्रस्तुति देता है.  

परफॉर्मेंस के दौरान करनी थी तस्करी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा, "पुलिस ने डीजे के कमरे से एलएसडी और चरस समेत 55 लाख रुपये के ड्रग्स बरामद किए." सिल्वा ने कहा, स्टेफेनोनी को 2 सितंबर और 3 सितंबर को अंजुना और वागाटोर में दो हाई-प्रोफाइल शो में परफॉर्म करना था. प्रारंभिक जांच के मुताबिक, डीजे को इन दोनों आयोजनों में ड्रग्स की तस्करी करनी थी. 

गोवा के DGP ने क्या कहा? 

गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) जसपाल सिंह ने ट्वीट कर कहा, "डीजे को दो पार्टियों में परफॉर्म करना था. यह इंडियन कानून तोड़ने वाले ऐसे सभी तत्वों के लिए एक मजबूत संकेत था. शाबास एएनसी." 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement