Advertisement

Monsoon Updates: उत्तर भारत में बारिश का बेसब्री से इंतजार, दिल्ली-यूपी-उत्तराखंड में मॉनसून को लेकर आया ये अपडेट

Monsoon in North India: मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली-एनसीर, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत उत्तर भारत के राज्यों में रिमझिम बारिश का सिलसिला जल्द ही शुरू होने वाला है. दिल्ली में इसी हफ्ते यानी गुरुवार या शुक्रवार को मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है.

Monsoon 2022 Latest Updates Monsoon 2022 Latest Updates
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST
  • उत्तर भारत को गर्मी से जल्द मिलेगी राहत
  • दिल्ली में इसी हफ्ते होगी मॉनसून की एंट्री
  • उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना

Monsoon Latest Updates: उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार है. देश के कई हिस्सों में दस्तक दे चुका मॉनसून इस साल दिल्ली-एनसीआर में अपने सामान्य समय से देर से पहुंचेगा. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 6 जुलाई तक पूरे देश को कवर कर लेगा जबकि इसकी सामान्य तिथि 8 जुलाई है.

Advertisement

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में रिमझिम बारिश का सिलसिला जल्द ही शुरू होने वाला है. दिल्ली में इसी हफ्ते यानी गुरुवार या शुक्रवार को मॉनसून के दस्तक देने की संभावना है. उम्मीद है कि 30 जून को दिल्लीवासियों को उमसभरी गर्मी से राहत मिल जाएगी. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 30 जून से मौसम बदल जाएगा और 30 जून या फिर एक जुलाई को दिल्ली में मॉनसून के आगमन की उम्मीद है. 

मौसम विभाग की ओर से दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थियां अनुकूल हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 30 जून या 31 जुलाई को मॉनसून पहुंच जाएगा. वहीं, बिहार, जम्मू-कश्मीर के बाकी हिस्सों को मॉनसून अगले 24 घंटे में कवर कर लेगा.

Advertisement

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेसिडेंट महेश पालावत के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में 29 जून  तक मॉनसून का आगमन होने की उम्मीद है. उसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली का ही नंबर है. मौसम विभाग ने जो भविष्यवाणी की है, उसमें 30 जून या एक जुलाई तक दिल्ली में मॉनसून पहुंचने की संभावना है.

बता दें कि मॉनसून के आगमन की घोषणा मौसम विभाग कई सारे मानकों यानी पैरामीटर के आधार पर करता है. इसलिए बारिश भले ही बुधवार को शुरू होगी लेकिन IMD अपने मानकों के आधार पर ही मॉनसून की घोषणा करेगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement