
पूरे उत्तर भारत में ठंड का सितम जारी है. शीतलहर और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो चुकी है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में लोग ठंड और शीतलहर की मार झेल रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार एक ट्रफ रेखा दक्षिणी श्रीलंका से उत्तरी तमिलनाडु तट तक फैली हुई है. वहीं, दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इसके अलावा उत्तरी पंजाब और उसके आस-पास के इलाकों पर पर भी एक चक्रवात बना हुआ है, जिसकी वजह से मौसमी गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली में ठंड के साथ शीतलहर का दौर जारी है. शहर के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है, जिसकी वजह से ट्रेनें और फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. IMD के मुताबिक, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं ,अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
लखनऊ के मौसम का हाल
लखनऊ में इस पूरे सप्ताह न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है. कोहरे के कारण लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर से गुजरने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
अगले 24 कैसा रहेगा मौसम?
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार में कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. पंजाब के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे तक कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड रहने की संभावना है. वहीं, राजस्थान में 10 जनवरी को एक-दो स्थानों पर कोल्ड डे रहेगा.
पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों पर बर्फबारी और बारिश होने का अनुमान है. गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा तमिलनाडु, केरल और तटीय कर्नाटक में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, लक्षद्वीप और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में मध्यम बारिश होने का अनुमान है.