
उत्तर भारत में नए साल से पहले ही ठंड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सर्दी और ठिठुरन बढ़ती जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान को शीतलहर का सामना करना होगा. नए साल से दो दिन पहले तापमान में मामूली बढ़त देखी जाएगी. लेकिन न्यू ईयर के साथ ही ठंड बढ़ेगी.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नए साल में दिल्ली और आसपास के इलाकों में उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं का असर देखने को मिलेगा. पहाड़ों से लेकर मैदानों तक सर्दी का चौतरफा अटैक देखने को मिल रहा है. देश के विभिन्न राज्यों में ठंड, कोहरे और शीतलहर से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
दिल्ली में ठंड और कोहरे का अटैक
राजधानी दिल्ली में आज (मंगलवार) सुबह भी न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंच दर्ज किया गया. दिल्ली में कोहरे और सर्दी का जोरदार अटैक देखने को मिल रहा है. IMD के मुताबिक, दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में अभी अगले दो दिन शीतलहर (Cold Wave) की चपेट में रहेंगे. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम दर्ज की गई. वहीं, उत्तर प्रदेश के कई इलाके भी घने कोहरे की आगोश में हैं.
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आज यानी 27 दिसंबर को अधिकतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है. बता दें, दिल्ली में आज लगातार दूसरे दिन कोल्ड डे है. आज भी पालम इलाके में आज लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, सुबह के वक्त लखनऊ में कोहरा छाया रहा. वहीं, दिन के वक्त आसमान साफ रहने के आसार हैं. गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त कोहरे का सितम देखने को मिला.
सावधान! मौसम का बर्फीला अटैक...दिल्ली-NCR में बढ़ी ठिठुरन, अभी और गिरेगा पारा
29 और 30 दिसंबर को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस फिर से एक्टिव होगा और वो नए साल में दिल्ली और आसपास के इलाकों में उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से बर्फीली हवाओं को लेकर आएगा. इससे मैदानी इलाकों में कंपकपाने वाली ठंड होगी.
मौसम विभाग की मानें तो अगले चार दिन उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी दी है. कोहरे का कारण कई ट्रेनों की रफ्तार कम हुई है तो कई ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. इसी के साथ ही IMD ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली के साथ उत्तरी राजस्थान, उत्तराखंड और हिमाचल में आज और कल शीतलहर की आशंका जताई है.