Advertisement

असम: UPRF आतंकियों संग पुलिस की भीषण मुठभेड़ जारी, दो आतंकी ढेर

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने इस मुठभेड़ के बारे में विस्तार से बताया है. जारी बयान में कहा गया है कि हमने दो UPRF आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है और मौके से दो एके 47 रायफल भी बरामद की हैं.

UPRF आतंकियों संग पुलिस की भीषण मुठभेड़ (सांकेतिक फोटो) UPRF आतंकियों संग पुलिस की भीषण मुठभेड़ (सांकेतिक फोटो)
हेमंत कुमार नाथ
  • गुवाहाटी,
  • 20 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • UPRF के दो आतंकी ढेर
  • गोलीबारी का सिलसिला जारी

असम में यूनाइटेड पीपुल्स रिवॉल्यूशनरी फ्रंट (UPRF)  की गैरकानूनी गतिविधियां लगातार जारी हैं और उनका पुलिस संग मुठभेड़ का सिलसिला भी नहीं थमा है. अब रविवार को फिर असम के कार्बी आंगलोंग जिले में UPRF के आतंकियों संग पुलिस की भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. बताया गया है कि रुक रुक कर अभी भी गोलीबारी हो रही है. ऐसे में पूरे इलाके में पुलिस अब भी सक्रिय है और ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

UPRF के दो आतंकी ढेर

असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने इस मुठभेड़ के बारे में विस्तार से बताया है. जारी बयान में कहा गया है कि हमने दो UPRF आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है और मौके से दो एके 47 रायफल भी बरामद की हैं.

ये भी बताया गया है कि ये आतंकी लंबे समय से अवैध शिकार को अंजाम दे रहे थे और ड्रग कार्टेल का संरक्षण भी कर रहे थे. ऐसे में पुलिस लंबे समय से उन्हें पकड़ना चाहती थी. अब रविवार को वो मौका भी आया और दो UPRF के आतंकी मारे गए.

गोलीबारी का सिलसिला जारी

पुलिस की तरफ से ट्वीट कर भी इस कार्रवाई की जानकारी दी गई है. ट्वीट में लिखा है- असम पुलिस ने दो UPRF के आतंकियों को ढेर कर दिया है. उनके पास से दो एके 47 रायफल भी बरामद की गई है. इलाके में अभी भी रुक रुक कर फायरिंग हो रही है.

Advertisement

वैसे ये पहली बार नहीं है जब UPRF संग पुलिस की ऐसी भीषण मुठभेड़ देखने को मिली है. ये सिलसिला तो कई सालों से जारी है, कई बार बड़े-बड़े वादे भी हुए हैं, लेकिन अभी तक ना असम UPRF के आतंक से मुक्त हुआ है और ना ही ऐसी मुठभेड़ों का सिलसिला रुका है.

कहा जा रहा है कि रविवार की इस मुठभेड़ में और भी आतंकी मारे जा सकते हैं. खबर है कि अभी भी पुलिस संग मुठभेड़ जारी है और लगातार मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. ऐसे में और भी आतंकी पुलिस की कार्रवाई का शिकार बन सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement