
Indian Railways Summer Special Trains Update: देश में गहराए कोरोना संकट के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए पिछले कई महीनों से लगातार नई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इसी कड़ी में उत्तर रेलवे (Northern Railway) दिल्ली से यूपी-बिहार के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनें (Summer Special Trians) चला रहा है. जो पूर्ण रूप से आरक्षित हैं, यानी इन ट्रेनों में सफर करने के लिए एडवांस टिकट बुकिंग (Ticket Booking) जरूरी है.
नई दिल्ली-जयनगर समर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04480 नई दिल्ली-जयनगर समर स्पेशल 29 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे चलेगी. जो मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलम नगर होते हुए सुबह 08.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. फिर सुबह 09.00 बजे यहां से रवाना होकर बाराबंकी, अयोध्या, शाहगंज, वाराणसी, छपरा, हाजीपुर, दरभंगा होते हुए तीसरे दिन तड़के 05.15 बजे जयनगर पहुंचेगी.
नई दिल्ली-सीतामढ़ी समर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन नंबर 04482 नई दिल्ली -सीतामढ़ी समर स्पेशल 29 अप्रैल को रात 11.00 बजे दिल्ली से रवाना होगी. जो हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, होते हुए सुबह 08.50 बजे लखनऊ पहुंचेगी. फिर यहां से सुबह 09.00 बजे रवाना होकर अयोध्या, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, छपरा, मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेगी.
नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल
ट्रेन नंबर 04484 नई दिल्ली-दरभंगा समर स्पेशल 30 अप्रैल को नई दिल्ली से रात 11.55 बजे रवाना होगी. जो ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर होते हुए सुबह 09.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यहां से सुबह 09.15 बजे रवाना होकर यह ट्रेन बाराबंकी, गोरखपुर, देवरिया सदर, छपरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए अगले दिन रात 11.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
नई दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल
ट्रेन नंबर 04486 दिल्ली-कटिहार समर स्पेशल 30 अप्रैल को दिल्ली से रात 11.00 बजे चलेगी. जो हापुड़, मुरादाबाद, बरेली होते हुए सुबह 08.10 बजे चारबाग स्टेशन पहुंचेगी और सुबह 08.20 बजे यहां से चलकर गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, सोनपुर, बरौनी, बेगूसरांय व नौगछिया होते हुए 02 मई को तड़के 04.00 बजे कटिहार पहुंचेगी.