Advertisement

सीमा हैदर ही नहीं, प्रेमी के लिए कृष्णा भी आई थी बांग्लादेश से भागकर भारत, हुआ था ये एक्शन

पाकिस्तानी सीमा हैदर की ही तरह पिछले साल एक और युवती अपने हिंदुस्तानी प्रेमी के लिए सरहद पार कर भारत आई थी. इस युवती का नाम है कृष्णा मंडल. फेसबुक पर उसकी दोस्ती कोलकाता निवासी अभिक मंडल से हुई. पासपोर्ट उसके पास था नहीं. इसलिए वह छिपते-छिपाते बांग्लादेश से भागकर भारत आ गई. फिर यहां उसने प्रेमी के साथ शादी भी की. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. क्या थी ये पूरी कहानी चलिए जानते हैं यहां...

सीमा हैदर और कृष्णा मंडल. सीमा हैदर और कृष्णा मंडल.
तन्वी गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

मोहब्बत की कोई सरहद नहीं होती! सीमा हैदर ने बेशक इन लाइनों को सच साबित कर दिखाया है. लेकिन वो कोई अकेली महिला नहीं हैं जो प्यार की खातिर अपना मुल्क छोड़ और सरहद पार कर भारत आई हैं. वो भी भगोड़ों की तरह. पिछले साल, यानि 28 मई 2022 के दिन भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. बांग्लादेश की रहने वाली 22 वर्षीय कृष्णा भी कुछ ऐसे ही अपने प्रेमी अभिक मंडल के लिए सरहद पार कर छिपते-छिपाते भारत में आ गई थीं.

Advertisement

यह केस सीमा हैदर-सचिन केस से काफी मिलता जुलता है. जहां एक तरफ सीमा हैदर की दोस्ती ऑनलाइन PUBG गेम के जरिए सचिन के साथ हुई थी. वैसे ही बांग्लादेशी कृष्णा मंडल की दोस्ती अभिक मंडल से फेसबुक के जरिए हुई थी. दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई फिर सीमा की ही तरह कृष्णा ने भी प्रेमी संग शादी करने के लिए बांग्लादेश से भागकर भारत आने का फैसला कर लिया.

रास्ते में गहरी नदियों और जंगली इलाके का खौफ भी उसके मोहब्बत को डिगा नहीं सका और वह प्रेमी से शादी के लिए भारत आ गई. चलिए जानते हैं कृष्णा और अभिक की लव स्टोरी विस्तार से...

कृष्णा की मुलाकात नरेंद्रपुर इलाके के रानिया अभिक मंडल से नवंबर 2021 को फेसबुक पर हुई थी. उन्हें कुछ ही समय में एक-दूसरे से प्यार हो गया. उसके बाद कृष्णा ने शादी करने का फैसला किया. मोहब्बत का जुनून उस पर इस कदर सवार हुआ कि बाघों से भरे सुंदरबन के जंगलों को पार किया. घड़ियालों से भरी सुंदरबन की नदियों में तैराकी की और बांग्लादेश से भारत पहुंच गई. इस दौरान उसने इस बात का खास ध्यान रखा कि कोई उसे रास्ते में ही ना पकड़ ले.

Advertisement

अगर वो पकड़ी जाती तो प्रेमी के पास नहीं पहुंच पाती. छिपते-छिपाते फिर वह पश्चिम बंगाल आ गई. यहां अभिक से मिली और दोनों ने शादी की तैयारियां कीं. कोलकाता में फिर इस जोड़े ने एक मंदिर में शादी भी कर ली. कृष्णा ने सोचा था कि वो अब पूरी जिंदगी भारत में ही अपने पति के साथ रहेगी और किसी को भी इसकी भनक तक नहीं लगेगी. लेकिन वो गलत थी. पुलिस को इसकी भनक लग गई और कृष्णा को अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

कृष्णा मंडल ने पुलिस को बताया कि उसके पास कोई पासपोर्ट नहीं था. ऐसे में उसने अवैध रूप से भारत में घुसने के लिए खतरनाक रास्ता चुना. पहले उसने रॉयल बंगाल टाइगर के लिए मशहूर सुंदरबन के जंगल को पार किया. फिर लगभग एक घंटे नदी में तैरकर भारत की सीमा में घुस आई. कृष्णा ने 28 मई 2022 को कोलकाता पहुंचते ही कालीघाट मंदिर में अभिक से शादी भी रचा ली.

इसी बीच नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन को इस बात की जानकारी मिल गई और कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया गया. कृष्णा को फिर कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद उसे तीन महीने की जेल हुई. फिर उसे वापस बांग्लादेश भेज दिया गया.

Advertisement

एक साल बाद आया सीमा हैदर केस

इसी तरह ठीक एक साल बाद ऐसा ही केस फिर से सामने आया. जो कि सीमा हैदर केस है. यह केस इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ है. सीमा हैदर 13 मई के दिन पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते होकर भारत में आ गईं. वो भी अपने चार बच्चों को लेकर. यहां वह लोगों की नजर से बचकर प्रेमी के साथ नोएडा में रही भी. लेकिन 4 जुलाई को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों कोर्ट से जमानत पर रिहा हैं. लेकिन कानूनी कार्रवाई अभी जारी है.

सीमा का कहना है कि वो सचिन के पास ही रहना चाहती हैं. अगर उसे पाकिस्तान वापस भेजा गया तो वहां उसे मार दिया जाएगा. दूसरी ओर सीमा का पति जो कि सऊदी अरब में नौकरी करता है, वो लगातार वीडियो के जरिए भारत सरकार से अपील कर रहा है कि उसकी बीवी और बच्चों को वापस उसके पास भेज दिया जाए.

UP ATS कर रही सीमा हैदर मामले की जांच

इस लव स्टोरी का कई लोग समर्थन कर रहे हैं तो कई लोग सीमा को पाकिस्तानी जासूस बता रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अब इस केस की जांच UP ATS को सौंप दी गई है. उनकी इस जांच में पुलिस हेडक्वार्टर की टीम भी मदद कर रही है. यह एक संयुक्त जांच है. सीमा के मोबाइल फोन से लेकर उसके सोशल मीडिया पर सक्रियता को भी जांचा जाएगा. सीमा हैदर के साथ-साथ ग्रेटर नोएडा में रहने वाले सचिन का भी बैकग्राउंड UP ATS खंगालेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement