Advertisement

जूली, इकरा, सपला... सीमा हैदर ही नहीं, प्यार के लिए इन लड़कियों ने भी लांघी सरहद, बॉर्डर क्रॉस कर आईं भारत

Seema Haider Case: किसी महिला या लड़की का सरहद पार कर भारत आने का ये कोई पहला मामला नहीं है. सीमा हैदर जैसे केस पहले भी आ चुके हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मामलों के बारे में... 

बॉर्डर क्रॉस कर इंडिया आने वाली- सीमा (बाएं), इकरा (बीच में) और सपला (दाएं) बॉर्डर क्रॉस कर इंडिया आने वाली- सीमा (बाएं), इकरा (बीच में) और सपला (दाएं)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर चर्चा में है. उसे नोएडा के सचिन मीणा से पबजी के जरिए प्यार हो गया. अब एजेंसियां दोनों से पूछताछ कर रही हैं. इस बीच सीमा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं. कोई उसे जासूस बता रहा है तो कोई PAK एजेंट. हालांकि, सच्चाई क्या है ये जांच के बाद ही सामने आएगी. लेकिन किसी महिला या लड़की का सरहद पार कर भारत आने का ये कोई पहला मामला नहीं है. सीमा हैदर जैसे केस पहले भी आ चुके हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही मामलों के बारे में... 

Advertisement
पाकिस्तान की सीमा और नोएडा के सचिन

सबसे पहले बात करते हैं बांग्लादेश से यूपी आई जूली की. रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के जरिए प्यार होने के बाद जूली मुरादाबाद में रहने वाले अपने प्रेमी अजय के पास आ गई. जूली ने हिंदू धर्म अपनाकर अजय संग शादी रचा ली और फिर कुछ समय बाद बांग्लादेश लौट गई. अजय भी उसके साथ गया था. लेकिन अब जूली ने बांग्लादेश से खून से लथपथ अजय का फोटो उसके परिजनों को भेजा है. 

बांग्लादेश से मुरादाबाद आई जूली की कहानी 

ये सब देखकर परिजन सदमें में हैं और उन्होंने पुलिस से मदद मांगी है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. परिजनों का कहना कि करीब दो-तीन महीने पहले अजय बांग्लादेश की रहने वाली जूली नाम की महिला से ऑनलाइन चैटिंग करता था.

Advertisement
जूली और अजय की शादी की फोटो

इसके बाद जूली अपनी 11 साल की बेटी हलीमा को लेकर मुरादाबाद आती है और फिर कुछ समय रहने के बाद मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लेती है. यही नहीं, हिंदू रीति-रिवाजों से अजय से शादी भी रचा लेती है. 

अजय की खून से लथपथ फोटो

अजय की मां सुनीता ने बताया- जूली अपना वीजा का समय बढ़वाने के अजय के साथ निकली थी. कुछ दिन बाद अजय ने कॉल कर बताया कि वह गलती से बॉर्डर क्रॉस कर बांग्लादेश पहुंच गया है, जल्द आ जाएगा. लेकिन वो नहीं आया. फिर उसने फोन किया तो पैसों की मांग की. और अब व्हाट्सऐप पर अजय के खून से लथपथ फोटो आए हैं. 

सीमा हैदर की तरह पाकिस्तान से भारत आई थी इकरा

सीमा से पहले इकरा जिवानी नाम की युवती भी इसी तरह पाकिस्तान से भारत आई थी. इकरा ऑनलाइन लूडो खेलने के दौरान भारतीय युवक मुलायम सिंह यादव को दिल बैठी थी. 16 साल की इकरा पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत के हैदराबाद की रहने वाली थी. सितंबर, 2022 को वह स्कूल के लिए निकली थी लेकिन फिर घर नहीं पहुंची. वह दुबई और काठमांडू की हवाई यात्रा करते हुए भारत पहुंच गई. 

मुलायम और इकरा

पूछताछ के दौरान सामने आया कि इकरा पाकिस्तान से फ्लाइट के माध्यम से नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर पहुंची. मुलायम उसे वहीं लेने के लिए गया और उन दोनों ने नेपाल में ही शादी कर ली. हफ्ते भर तक दोनों वहीं रहे. बाद में बॉर्डर क्रॉस कर भारत आ गए और बेंगलुरू में रहने लगे. हालांकि, मामले का खुलासा होने के बाद इकरा को पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया. वहीं, मुलायम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. 

Advertisement
इकरा को पाक भेजा गया, मुलायम पर केस दर्ज

रिपोर्ट के अनुसार, इकरा ने अपना नाम बदलकर रवा यादव रख लिया था. उसने मुलायम की मदद से फर्जी तरीके से एक आधारकार्ड भी बनवा लिया था. उसने भारतीय पासपोर्ट के लिए भी आवेदन किया था. 

बांग्लादेश से सिलीगुड़ी आई लड़की, फिर... 

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी (West Bengal, Siliguri) के एक युवक का बांग्लादेश की 21 साल की सपला से ऑनलाइन संपर्क हो गया. दोनों के बीच काफी समय तक बातचीत होती रही. सपला युवक से इस कदर प्यार करने लगी कि वो अपना मुल्क छोड़कर भारत में दाखिल हो गई. वह करीब ढाई महीने से अपने प्रेमी के साथ सिलीगुड़ी में रह रही थी. एक दिन अचानक उसे पता चला कि युवक उसे नेपाल में बेचने की फिराक में है.

पुलिस हिरासत में सपला

जिसके बाद मौका पाकर सपला प्रेमी के घर से फरार हो गई. हालांकि, बाद में अवैध रूप से भारत में घुसने के आरोप में पुलिस ने सपला को अरेस्ट कर लिया. बीते गुरुवार को सपला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस सपला के प्रेमी की तलाश में छापेमारी कर रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement