Advertisement

UP: 400 रुपये के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को नोटिस, जेल प्रशासन ने की थी चूक

लखनऊ जेल में रहने के दौरान अमिताभ ठाकुर को उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने खर्चे के लिए तीन हजार रुपये भेजे थे. वहीं, जेल से रिहाई के वक्त 2300 रुपये की जगह जेल प्रशासन ने अमिताभ ठाकुर को 2700 रुपये दे दिए थे.

लखनऊ जेल ने पैसा वापसी का भेजा है नोटिस (फाइल फोटो) लखनऊ जेल ने पैसा वापसी का भेजा है नोटिस (फाइल फोटो)
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 14 मई 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • लखनऊ जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट ने भेजा है नोटिस
  • मुझे नहीं, जेल प्रशासन काे देने हैं पैसे: अमिताभ

7 महीने तक जेल में रहने के बाद इस साल मार्च में छूटे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को अब लखनऊ जेल ने पैसा वापसी का नोटिस भेजा है. जेल में रहने के दौरान अमिताभ ठाकुर को खर्चे के लिए मिली रकम और जेल से छूटने के बाद बाकी रकम के भुगतान में अमिताभ ठाकुर को जेल प्रशासन ने ₹400 ज्यादा दे दिए थे, अब उसी ₹400 को लखनऊ जेल प्रशासन वापस मांग रहा है. लखनऊ जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट ने इस संबंध में उन्हें पत्र भेजा है. 

Advertisement

सितंबर में भेजे गए थे जेल

पिछले साल सितंबर में युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जेल भेज दिया गया था. ₹400 वापस करने के लिए लखनऊ जेल के सीनियर सुपरिटेंडेंट ने पत्र भेजा है. 
 

ऐसे बिगड़ गया हिसाब-किताब

5 सितंबर 2021 को पत्नी नूतन ठाकुर ने अमिताभ ठाकुर से मुलाकात की थी. तब उन्होंने 1500 रु अमिताभ ठाकुर के खर्चे के लिए जमा करवाए थे. 12 सितंबर को अमिताभ ठाकुर को ₹400 का कूपन दिया गया फिर 27 सितंबर को फिर ₹400 के कूपन दिए गए, जिसके बाद उनके खाते में ₹700 के कूपन बाकी बचे.

25 अक्टूबर को पत्नी नूतन ठाकुर ने फिर मुलाकात के दौरान ₹2000 जमा किए तो कुल जमा रकम ₹2700 हो गई. 1 नवंबर को अमिताभ ठाकुर ने ₹400 वापस लिए तो इस तरह बाकी बची रकम ₹2300 हुई, लेकिन 25 मार्च को जब अमिताभ ठाकुर जेल से छूटे तो जेल प्रशासन की तरफ से अमिताभ ठाकुर को ₹2300 की बजाय ₹2700 का चेक दे दिया गया.

Advertisement

मुझे नहीं, जेल विभाग को देने हैं 1600 रुपये

इस संबंध में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर का कहना है कि जेल विभाग का हिसाब गड़बड़ है. मुझे जेल विभाग को ₹400 नहीं देने हैं. उल्टे जेल विभाग मुझे 1600 रुपये वापस दे. हमने इस संबंध में जेल प्रशासन को पत्र लिखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement