Advertisement

2000 रुपये के नोट क्यों बंद हुए? पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने बताई बड़ी वजह

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को 2000 रुपये के नोट को लेकर सर्कुलर जारी किया है. इसके मुताबिक, RBI इन नोटों को वापस लेगी और 30 सितंबर 2023 के बाद से ये करेंसी चलन से बाहर हो जाएगी. नोट बदले जाने की इस प्रक्रिया पर पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने अपनी राय रखी है, साथ ही कहा कि ये फैसला अपेक्षित था.

पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा (फाइल फोटो) पीएम मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा (फाइल फोटो)
अक्षय डोंगरे
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक अहम फैसला लेते हुए 2000 के नोटों की वापसी की घोषणा कर दी है. यानी कि अब दो हजार के नोट धीरे-धीरे चलन से बाहर हो जाएंगे. RBI की ओर से इसकी तारीख 30 सितंबर 2023 मुकर्रर की गई है. इस तारीख तक इन नोटों को बैंकों से बदला जा सकता है. आरबीआई के इस फैसले पर राजनेताओं, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. 

Advertisement

'अपेक्षित था दो हजार के नोटों का बदला जाना'

इसी बीच पीएम मोदी के प्रधान सचिव रहे नृपेंद्र मिश्रा ने भी 2000 रुपये के नोट की वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जब नोटबंदी की योजना बनाई गई थी तो पीएम मोदी के ध्यान में पहले से ही यह बात थी कि दो हजार रुपये का नोट एक अस्थायी समाधान है. यानी कि इन नोटों का बदला जाना अपेक्षित ही था.

'महत्वपूर्ण फैसला था नोटबंदी'

नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि नोटबंदी के समय यह एक महत्वपूर्ण फैसला था, जिसे पीएम मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने लिया था. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की सोच थी कि जो कि 2000 रुपये का नोट लाया जा रहा है. यह एक विशेष परिस्थितियों में लाई गई अस्थाई व्यवस्था थी. इसे दीर्घकालीन प्रक्रिया के साथ कभी आगे लेकर नहीं बढ़ना था. इसके साथ ही उस समय भी पीएम का मत था कि यह बड़ा नोट (2000 रुपये का नोट) प्रमुख रूप से गरीबों के लिए लेन-देन के लिए व्यावहारिक नहीं होगा. ऐसे में इन्हें बदले जाने को लेकर वो आश्वस्त थे. 

Advertisement

'चरणबद्ध तरीके से लिया गया फैसला'

इसके अलावा उस समय भी उनकी सोच थी कि अगर 2 हजार के नोट को लंबे अरसे तक चालू रखेंगे तो इससे काले धन को प्रोत्साहन मिलेगा और दूसरा टैक्स की चोरी आसान होगी. इसलिए उनका मत था कि इसे जितनी जल्दी वापस ले सकें उतना ठीक होगा. इसके लिए चरणबद्ध तरीके से फैसले लिए गए हैं. पहला निर्णय तो ये लिया गया कि 2000 रुपये के नोट प्रिंट नहीं होंगे. इसके बाद, अगले चरण में धीरे-धीरे इनके सर्कुलेशन कम करने की और इनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू की गई और अब शुक्रवार को RBI ने एक सर्कुलर जारी करके ये साफ कर ही दिया है कि 30 सितंबर तक इन सभी नोटों की वापस ले लिया जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement