Advertisement

NSA अजित डोभाल ने की अमेरिकी समकक्ष से बातचीत, साथ काम करने का भरोसा दिलाया

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने बुधवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान एनएसए सुलिवन ने कहा कि अमेरिका द्विपक्षीय एजेंडे और आम वैश्विक चुनौतियों पर मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (File-PTI) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (File-PTI)
गीता मोहन
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:54 AM IST
  • जेक सुलिवन अमेरिका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
  • काम करने को लेकर उत्सुक: जेक सुलिवन
  • कई देशों के अपने समकक्षों से बात कर चुके हैं सुलिवन

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने बुधवार को अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान एनएसए डोभाल ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्ति पर सुलिवन को अपनी शुभकामनाएं भी दीं.

बातचीत के दौरान NSA डोभाल ने भारत और अमेरिका को आतंकवाद, समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा के अलावा भारत-प्रशांत क्षेत्र और इसके बाहर शांति तथा स्थिरता बनाए रखने के लिए बारीकी से काम करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई.

Advertisement

एनएसए सुलिवन ने कहा कि अमेरिका द्विपक्षीय एजेंडे और आम वैश्विक चुनौतियों पर एक साथ काम करने को लेकर उत्सुक है.

दोनों राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत-अमेरिका के संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत थे, जो साझा मूल्यों और सामान्य रणनीतिक तथा सुरक्षा हितों पर बनते हैं. उन्होंने कोरोना महामारी के बाद के दौर में चुनौतियों का सामना करने के लिए सामूहिक रूप से काम करने और व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने की आवश्यकता पर बात की.

कई देशों के समकक्षों से कर चुके बातचीत
इससे पहले अमेरिका के नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने रविवार को अपने इजराइली समकक्ष मेर बेन शब्बत से फोन पर बात की और निकट भविष्य में रणनीतिक वार्ता शुरू करने को उन्हें निमंत्रित किया. 

देखें: आजतक LIVE TV

43 वर्षीय सुलिवन सबसे कम उम्र के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने वाले चंद लोगों में शामिल हैं. सुलिवन 20 जनवरी को जिम्मेदारी संभालने के बाद से दुनिया के कई देशों खासकर फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और जापान के अपने समकक्षों से फोन पर बात कर चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement