Advertisement

'देश और धर्म के प्रति निष्ठा से समझौता नहीं होना चाहिए...', बोले NSA अजीत डोभाल

अजीत डोभाल ने हिंदू परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा कि धर्म-आधारित संघर्षों को शास्त्रार्थ और ध्यान के माध्यम से हल किया गया. उन्होंने कहा कि धर्म और विचारधाराएं प्रतिस्पर्धी होती हैं, अगर वे प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगी, तो वे ठहराव का शिकार हो जाएंगी और अंततः नष्ट हो जाएंगी.

अजीत डोभाल (फाइल फोटो) अजीत डोभाल (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि राज्य और समाजों के लिए आत्मनिरीक्षण बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश और धर्म के प्रति निष्ठा से समझौता नहीं होना चाहिए. हमें अपने दिमाग को कैद नहीं होने देना चाहिए. अगर आत्मनिरीक्षण नहीं करते हैं तो समय और दिशा दोनों खो देते हैं.

एक कार्यक्रम के दौरान अजीत डोभाल ने कहा कि राज्य और धर्म के बीच संघर्ष कोई नई बात नहीं है, अब्बासी शासन (Abbasid Rule) के दौरान राज्य और धर्म के बीच संतुलन स्पष्ट था, लेकिन यह संघर्ष हमेशा बना रहेगा. उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण ये है कि क्या हम इसका समाधान खोजने की कोशिश कर रहे हैं. 

Advertisement

अजीत डोभाल ने हिंदू परंपरा का उदाहरण देते हुए कहा कि धर्म-आधारित संघर्षों को शास्त्रार्थ और ध्यान के माध्यम से हल किया गया. उन्होंने कहा कि धर्म और विचारधाराएं प्रतिस्पर्धी होती हैं, अगर वे प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगी, तो वे ठहराव का शिकार हो जाएंगी और अंततः नष्ट हो जाएंगी. वे पीढ़ियां जो बॉक्स से बाहर नहीं सोच सकती थीं, वे स्थिर हो गई हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम कोई बदलाव चाहते हैं, कोई प्रगति चाहते हैं तो हमें इस बात पर जरूर विचार करना होगा कि आखिर कुछ समाज क्यों जड़ हो गए? जो समाज नए विचार, नए विचार उत्पन्न नहीं कर सके, लीक से हटकर नहीं देख सके और चीजों को मौलिक रूप से नहीं देख सके, शायद वे एक समय पर जड़ हो गए. 

कार्यक्रम के दौरान अजीत डोभाल ने कहा कि विचारों के प्रवाह को बाधित करने से समाज ठहराव की ओर बढ़ जाता है. उन्होंने ऐतिहासिक उदाहरण देते हुए कहा कि प्रिंटिंग प्रेस को अपनाने का विरोध इस बात का प्रमाण है कि किस तरह से धार्मिक नेताओं ने इसे इस डर से रोका कि इससे इस्लाम की व्याख्या उनकी मान्यताओं के अनुसार नहीं होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement