Advertisement

घंटों की मशक्कत, रोबोट की मदद... नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिले ग्रेनेड को NSG ने ऐसे किया डिफ्यूज

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में मिले ग्रेनेड को एनएसजी की टीम ने देर रात डिफ्यूज कर दिया. इन दोनों ग्रेनेड को रोबोट की मदद से डिफ्यूज किया गया. पुलिस को ये ग्रेनेड पहाड़गंज की तरफ रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में मिले थे.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास दो ग्रेनेड मिले थे. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास दो ग्रेनेड मिले थे.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:48 AM IST

राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिले दो संदिग्ध ग्रेनेड को देर रात एनएसजी की टीम ने डिफ्यूज कर दिया. इन दोनों ग्रेनेड को रोबोट की मदद से डिफ्यूज किया गया.

दरअसल, गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से करीब 100 मीटर दूर कूड़े के ढेर पर पुलिस को दो ग्रेनेड मिले थे. इसके बाद पुलिस ने पूरे एरिया को सीज कर दिया था. बाद में एनएसजी की टीम को बुलाया गया. घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद एनएसजी ने दोनों ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया.

Advertisement

शुक्रवार रात करीब नौ बजे एनएसजी की टीम रेलवे स्टेशन पहुंची थी. घंटों की मशक्कत के बाद करीब 12 बजे रोबोट की मदद से दोनों ग्रेनेड को डिफ्यूज किया गया. 

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि रेलवे स्टेशन के पास पहाड़गंज की तरफ कूड़े के ढेर में कुछ संदिग्ध चीजें मिली थीं. बॉम्ब स्क्वॉड ने जब इसकी जांच की तो इनमें कोई विस्फोटक न होने की बात पता चली. पुलिस के मुताबिक, जो ग्रेनेड मिले थे, वो असल में सेना की ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाले वॉल ग्रेनेड थे. इन ग्रेनेड में पटाखों में इस्तेमाल होने वाला बारूद भरा होता है, जिससे ट्रेनिंग की जाती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement