Advertisement

विकास मालू को नूंह पुलिस का नोटिस, हाइवे एक्सीडेंट के मामले में होगी पूछताछ

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर नूंह के पास विकास मालू की रॉल्स रॉयस फैंटम कार का डीजल टैंकर के साथ एक्सीडेंट हो गया था.इस हादसे में विकास घायल हो गए थे. उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के वक्त कार की स्पीड 200 किमी प्रतिघंटा थी.

विकास मालू (File Photo) विकास मालू (File Photo)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर नूंह के पास हुई दुर्घटना के मामले में पुलिस ने कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू को नोटिस भेजा है. पुलिस का कहना है कि मालू के अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही उनसे पूछताछ की जाएगी. इसलिए उन्हें नोटिस जारी कर कहा गया है कि वे अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही पूछताछ में शामिल हों.

बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर नूंह के पास विकास मालू की रॉल्स रॉयस फैंटम कार का डीजल टैंकर के साथ एक्सीडेंट हो गया था.इस हादसे में विकास घायल हो गए थे. उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के वक्त कार की स्पीड 200 किमी प्रतिघंटा थी.

Advertisement

विकास मालू के वकील आरके ठाकुर ने आजतक को बताया था कि रॉल्स रॉयस फैंटम कार को कोई और चला रहा था. विकास कार में बैठे हुए थे. वकील का कहना था कि विकास मालू ठीक से चल नहीं सकते हैं तो वह कार कैसे चला सकते हैं. इस हादसे में मालू के कूल्हे में चोट लगी थी. तब वकील ने कहा था कि कार चलाने वाले ड्राइवर का बयान पुलिस ने ले लिया.

कुबेर ग्रुप के मालिक हैं विकास मालू

विकास मालू कुबेर ग्रुप (Kuber Group) के मालिक हैं. कुबेर ग्रुप ने खैनी के साथ बिजनेस की शुरुआत की थी. कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है. कारोबार जगत में विकास मालू का बड़ा नाम है और देश-दुनिया में उनका बड़ा कारोबार है. सबसे पहले विकास मालू को कुबेर एक्वा मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड (KUBER AQUA MINERALS PRIVATE LIMITED) का डायरेक्टर बनाया गया था.कुबेर मार्ट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को बुलंदी तक पहुंचाने का श्रेय 48 साल के विकास मालू को जाता है. पिछले 36 साल के इतिहास में दुबई स्थित कुबेर ग्रुप ने अपने आप को बाजार के अनुकूल बनाने के लिए आर्थिक तौर पर विकसित किया है. ग्रुप ने एनवी लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड को लक्जरी गुड्स सेगमेंट में बड़ा प्लेयर बनाया है. डेविड ऑफ सिगार कुबेर समूह के पोर्टफोलियो में लक्जरी ब्रांड्स में से एक है.

Advertisement

कुबेर खैनी का कितना बड़ा कारोबार?

कुबेर ग्रुप की नींव 1985 में विकास मालू के पिता मूलचंद मालू ने रखी थी. सबसे पहले उन्होंने खैनी का बिजनेस शुरू किया था. कुबेर खैनी की शुरुआत 1989 में हुई थी. आज के समय में तंबाकू सेगमेंट में ये एक बड़ा ब्रांड है. कुबेर खैनी का केवल भारत में 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा का कारोबार है.कंपनी के मुताबिक, देश में कुल 14 लाख वेंडर हैं, इसके अलावा कई देशों में एक्सपोर्ट भी किया जाता है. कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथ फ्रेशनर, सुगंधित (अगरबत्ती और धूप) का भी कारोबार है. साल 1993 में विकास मालू को कुबेर ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया गया. उन्होंने अपने पिता के रास्ते पर चलकर कारोबार को एक बड़ा आयाम दिया है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement