
हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में सोमवार को हुई हिंसा के बाद स्थिति तनावपूर्ण है. एक धार्मिक यात्रा निकलने के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा की घटना सामने आई थी. मंगलवार को स्थिति सामान्य लेकिन तनावपूर्ण होने की बात कही जा रही है, लेकिन अभी भी हिंसात्मक घटनाएं पूरी तरह से रुकी नहीं हैं. मंगलवार को ऐसा ही मामला बादशाहपुर में आया है. गुरुग्राम-सोहना के बाद अब बादशाहपुर में तनाव की बात सामने आई है. यहां छिटपुट घटनाएं रिपोर्ट की गई हैं.
हिंदू संगठनों ने लगाए नारे
बता दें कि मंगलवार को बादशाहपुर में तनाव का मामला सामने आया है. कहा जा रहा है कि यहां हिन्दू संगठनों ने धार्मिक के नारे लगाए और नूह हिंसा के विरोध में मार्किट बंद किया. इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और संभावित उपद्रव की आशंका को देखते हुए पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ दिया. सोमवार को नूंह में हुए बवाल के बाद गुरुग्राम में कई इलाकों में छिट-पुट घटनाएं जारी हैं. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है.
सोमवार की हिंसा में पांच लोगों की मौत
सोमवार को हुई हिंसा में नूंह-सोहना में दो होमगार्ड समेत पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं. हिंसा के दौरान उपद्रव की जद में थाने, अस्पताल और कई लोगों की दुकानें भी आ गईं. सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. देखते ही देखते हिंसा सोहना से गुरुग्राम तक फैल गई. हिंसा पर काबू पाने के लिए अर्धसैनिक बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं.
सीएम ने की बैठक
उधर,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति पर बैठक की है. उन्होंने कहा कि 'नूंह में जो कुछ भी घटना हुई है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना का पता लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को तुरंत भेजा गया. उन्होंने कहा कि, एक सामाजिक यात्रा जो हर वर्ष निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया और पुलिस को भी निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि, सुनियोजित और षड्यंत्रपूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है. गाड़ियों को आग लगाई गई और आगजनी की घटना कुछ स्थानों पर सामने आई है. फिलहाल नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है.
अभी तक कई एफआईआर दर्ज की गई है, कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है. कुल 5 लोग की मौत की अभी तक सूचना है. नूंह से बाहर के लोग जो इस घटना में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी नागरिकों से अपील है कि शांति बहाली के लिए आगे आएं.
मेवात हिंसा में पांच लोगों की मौत
बता दें कि मेवात हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है, जिनमें 3 नागरिकों की मौत हुई है और दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं. मेवात हिंसा में पुलिस ने 70 लोगों को हिरासत में लिया है. उधर,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति पर बैठक की है. उन्होंने कहा कि 'नूंह में जो कुछ भी घटना हुई है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना का पता लगते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासन को तुरंत भेजा गया. उन्होंने कहा कि, एक सामाजिक यात्रा जो हर वर्ष निकलती है जिसके ऊपर कुछ लोगों ने आक्रमण किया और पुलिस को भी निशाना बनाया गया है. उन्होंने कहा कि, सुनियोजित और षड्यंत्रपूर्ण तरीके से यात्रा को भंग किया गया, जो बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है. गाड़ियों को आग लगाई गई और आगजनी की घटना कुछ स्थानों पर सामने आई है. फिलहाल नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है.
अभी तक कई एफआईआर दर्ज की गई है, कुल 70 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया गया है. कुल 5 लोग की मौत की अभी तक सूचना है. नूंह से बाहर के लोग जो इस घटना में शामिल थे उनकी पहचान की जा रही है. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी नागरिकों से अपील है कि शांति बहाली के लिए आगे आएं.
सभी पांचों मृतकों का विवरण
1- नीरज- होम गार्ड
2- गुरुसेवक- होम गार्ड
(दोनों मृतक होम गार्ड गुरुग्राम पुलिस टीम का हिस्सा थे, जिस पर नूंह पहुंचते समय हमला (पथराव) हुआ. उन्होंने अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया.
3- शक्ति, 35 वर्ष (बड़कली चौक नूंह दुकान का मालिक) जब रात में झड़पें शुरू हुईं तो वह अपनी दुकान से भाग गए थे. वह अपनी दुकान बंद करने के लिए वापस आया थे और सुबह दुकान के अंदर मृत पाए गए. उनके पोस्टमार्टम का इंतजार है.
4- अभिषेक, निवासी पानीपत, विहिप, 24 (नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में मृत लाए गए)
5- सेक्टर 57 मस्जिद के मौलाना