Advertisement

नूंह हिंसा के 12 दिन बाद आज से स्कूल-कॉलेज-ट्रांसपोर्ट सिस्टम सबकुछ खुल रहा, जानिए अबतक कितने आरोपियों पर क्या हुआ एक्शन

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को हिंसा फैली थी. देखते ही देखते हिंसा गुरुग्राम तक फैल गई थी. हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई थी. राज्य में हुई हिंसा को लेकर 142 एफआईआर दर्ज की गई हैं. जबकि 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

नूंह में 31 जुलाई को फैली थी हिंसा नूंह में 31 जुलाई को फैली थी हिंसा
मनजीत सहगल
  • गुरुग्राम,
  • 11 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

हरियाणा के नूंह में हिंसा के 12 दिन बाद आज यानी शुक्रवार को स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान खुलेंगे. नूंह में 31 जुलाई को हिंसा हुई थी, इसके बाद से स्कूल कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं. इतना ही नहीं हरियाणा राज्य परिवहन सेवाएं भी आज से पूरी तरह से बहाल हो जाएंगी. 

नूंह में प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से अपील की है कि वे लोगों को घरों पर शुक्रवार की नमाज अदा करने के लिए प्रोत्साहित करें. उधर, गुरुग्राम जिले में भी जमीयत उलमा के अध्यक्ष मुफ्ती सलीम कासमी ने लोगों से किसी भी खुले स्थान पर शुक्रवार की नमाज अदा न करने की अपील की और उन्हें मस्जिदों या अपने घरों में प्रार्थना करने के लिए कहा. 

Advertisement

कर्फ्यू में राहत, एटीएम भी खुलेंगे 

नूंह डीएम धीरेंद्र खड़गटा ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा, क्षेत्र में सामान्य स्थिति को देखते हुए 11 अगस्त से सभी शैक्षणिक संस्थान खोलने का फैसला किया गया है. इसी तरह, हरियाणा राज्य परिवहन की बस सेवाएं भी पूरी तरह से शुरू की जा रही हैं. आदेश में कहा गया है कि शुक्रवार को कर्फ्यू में राहत दी जाएगी. नूंह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पिनगवा और नगीना ब्लॉक के नगर निगम क्षेत्र में छूट अवधि के दौरान एटीएम  खुले रहेंगे. 

नूंह से गुरुग्राम तक फैली थी हिंसा

हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को बृजमंडल यात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान यात्रा पर पथराव हो गया था. देखते ही देखते यह दो समुदायों में हिंसा में बदल गई. सैकड़ों कारों को आग लगा दी गई. साइबर थाने पर भी हमला किया गया. उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया था. नूंह के बाद सोहना में भी पथराव और फायरिंग हुई. वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद हिंसा की आग नूंह से फरीदाबाद-गुरुग्राम तक फैल गई. नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद नूंह, फरीदाबाद, पलवल समेत कई जगहों पर इंटरनेट बंद कर दिया गया था. इसके अलावा नूंह में कर्फ्यू लगाया गया था. 

Advertisement

हरियाणा में हिंसा को लेकर 142 FIR दर्ज की गई हैं. जबकि 312 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अकेले गुरुग्राम में हिंसा को लेकर 37 मामले दर्ज किए गए हैं. अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि 93 लोगों को हिरासत में लिया गया  है. इनमें से 80 से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया गया. 

नूंह में हिंसा के बाद 700 से ज्यादा अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर एक्शन हुआ हैं. इनमें से कई ऐसी संपत्तियां भी हैं, जिनका इस्तेमाल पत्थरबाजी के लिए हुआ था. हालांकि, अब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है.
 
मुस्लिमों के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

नूंह हिंसा के बाद हरियाणा में पंचायतों द्वारा मुस्लिमों के खिलाफ प्रस्ताव पास किए गए हैं. ऐसे में अब हरियाणा सरकार एक्शन में आ गई है. सरकार ने साफ कर दिया है कि मुस्लिमों के खिलाफ ऐसा प्रस्ताव पास करने वाली पंचायतों पर पंचायत राज एक्ट के तहत कार्रवाई होगी. ये प्रस्ताव बाछौद, नावदी, उनींदा, सिलारपुर, ताजपुर, महासर, बजाड़, मोहलड़ा, पृथ्वीपुरा, नांगल, सैदपुर, रामपुरा और खैराना पंचायतों में पारित किए गए थे. 

नारनौल तहसील के अंतर्गत अकेले महेंद्रगढ़ जिले की 13 पंचायतों में प्रस्ताव पारित किए गए हैं. हालांकि ये प्रस्ताव अलग-अलग पंचायतों द्वारा पारित किए गए हैं, और अलग-अलग सरपंचों द्वारा इसमें हस्ताक्षर हैं, लेकिन हर प्रस्ताव की भाषा एक ही है. हर प्रस्ताव में लिखा है, 'नूंह में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को ध्यान में रखते हुए गांव ने फैसला किया है कि मुस्लिम समुदाय और शरारती तत्वों के किसी भी व्यक्ति को भिक्षा मांगने, फेरी लगाने और खरीदने समेत किसी भी प्रकार का व्यवसाय करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.' अब ऐसे प्रस्ताव पास करने वाली पंचायतों पर कार्रवाई की जाएगी. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement