Advertisement

बच्चों के साथ अफगानिस्तान में फंसी यह नर्स, परिजनों की अपील- मदद करे भारत सरकार

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बीच कई लोग फंसे हुए हैं, जो देश छोड़कर भारत आना चाहते हैं. इसी तरह एक नर्स भी अपने बेटे और बेटी के साथ अफगानिस्तान के शरना शहर में फंस गई है.

तालिबान के लड़ाके तालिबान के लड़ाके
प्रेमा राजाराम
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • अफगानिस्तान के शरना शहर में फंसी नर्स
  • बेटे और बेटी के साथ है महिला, आना चाहती है वापस
  • नर्स के माता-पिता ने की भारत सरकार से मदद की अपील

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बीच कई लोग फंसे हुए हैं, जो देश छोड़कर भारत आना चाहते हैं. इसी तरह एक नर्स भी अपने बेटे और बेटी के साथ अफगानिस्तान के शरना शहर में फंस गई है. नर्स के साथ उनका एक बेटा और सात साल की बेटी भी है. शरना शहर की राजधानी काबुल से दूरी लगभग 200 किलोमीटर है. शहर में फंसी नर्स काबुल जाने में भी असमर्थ है, क्योंकि उनके आसपास कोई अन्य भारतीय भी नहीं रहते हैं, जिनकी वह मदद ले सके. वहीं, तालिबान के लड़ाके भी उनके घर के बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं.

Advertisement

वह जल्द से जल्द देश छोड़ देना चाहती हैं और उनके पास पासपोर्ट और वीजा भी है. उनकी 75 वर्षीय मां ने बताया कि वह अपने घर में फंस गई है और बाहर भी निकल पा रही. उसकी मदद करने के लिए कोई भी नहीं है. जब उनका बेटा कुछ समय पहले घर से बाहर निकला तो उस समय तालिबान के लड़ाकों ने उससे अपनी टीम में शामिल होने के लिए कह दिया.

वहीं, नर्स के 84 वर्षीय बुजुर्ग पिता ने भी भारत सरकार से उनकी बेटी और पोती-पोतों को भारत लाने की अपील की है. उनके पिता ने कहा, ''मैं अपील करता हूं कि जिस हालात में वह है, उसे तुरंत मेरे पास ले आया जाए. मैं तालिबान को अच्छे से जानता हूं और उसे वापस लाने में मेरी मदद करें.'' सिंगल मॉम नर्स अफगानिस्तान से बचने के लिए मदद के लिए किसी से संपर्क करने में असमर्थ हैं. उनकी शादी कोलकाता में एक अफगान से हुई थी और जब उनका बेटा दो साल का था तब अफगानिस्तान चली गई थीं. अभी वह अपने पति से अलग रह रही हैं. जिस क्लिनिक में वह काम करती हैं वह भी फिलहाल बंद है.

Advertisement

उनके एक पड़ोसी का कहना है कि महिला और उसके बच्चों के पास 4-5 दिन का राशन ही बचा है. घर के पास स्थानीय स्टोर खुले हैं, लेकिन वे डर की वजह से किराने का सामान खरीदने के लिए नहीं निकलते हैं. शख्स ने सोशल मीडिया पर विदेश मंत्रालय से संपर्क साधा है. उन्होंने कहा, ''हमने विदेश मंत्रालय को ट्वीट किया है, लेकिन उससे कोई भी हल नहीं निकल सका. हम उम्मीद खो रहे हैं. मैंने सुना है कि एक विमान वहां से बचा है, लेकिन वह हवाई अड्डे तक कैसे पहुंचेगी. तालिबान के लड़ाके अपने घर के बाहर घूम रहे हैं.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement