Advertisement

ओडिशा: जहरीला फल खाने से 10 आदिवासी बच्चे अस्पताल में भर्ती

ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को जहरीला फल खाने के बाद 10 आदिवासी बच्चे बीमार हो गए. यह घटना अरूहा हटासाही गांव में हुई, जो धर्मशाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • जाजपुर, ओडिशा,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST

ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को जहरीला फल खाने के बाद 10 आदिवासी बच्चे बीमार हो गए. यह घटना अरूहा हटासाही गांव में हुई, जो धर्मशाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पुलिस के अनुसार, 5 से 11 साल की उम्र के ये बच्चे एक साथ खेल रहे थे. खेलते-खेलते उन्होंने एक पेड़ पर लगे अज्ञात फल को देखा और उसे खा लिया. फल खाने के कुछ समय बाद बच्चों को उल्टियां होने लगीं और पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को पहले धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. वहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

कौन सा फल खाया, अब तक नहीं चला पता
अब तक इस जहरीले फल की पहचान नहीं हो पाई है. डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे अभी भी कमजोरी जैसे लक्षणों से जूझ रहे हैं और फल के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं, जिससे इसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वे अनजान और जंगली फलों को खाने से बचें. अगर कोई जहरीले फल खाने के बाद अस्वस्थ महसूस करता है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, 'बच्चे धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन वे अभी भी उस फल को पहचानने में असमर्थ हैं, जिसे उन्होंने खाया था.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement