Advertisement

नेशनल हाईवे-26 पर हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार Ambulance, मरीज समेत दो की मौत

ओडिशा के कालाहंडी जिले में मरीज को ले जा रही Ambulance सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में मरीज समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, ड्राइवर समेत 4 लोग इसमें घायल हुए हैं. उनका अस्पताल में इलाज जारी है. Ambulance जयपटना से भवानीपटना जा रही थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • कालाहांडी,
  • 18 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

ओडिशा के भवानीपटना में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना कालाहंडी जिले में नेशनल हाईवे-26 के महिचाला क्षेत्र की है. यहां मरीज को अस्पताल ले जा रही Ambulance सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि Ambulance के परखच्चे उड़ गए.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, Ambulance जयपटना स्थास्थ्य केंद्र से मरीज को लेकर भवानीपटना अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में Ambulance सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. मरने वाले दो लोगों में मरीज सुनीता दुर्गा और हेल्पर डंबरू साबर शामिल हैं. सुनीता कपूरमल गांव की रहने वाली थी.

Advertisement

वहीं, हादसे में Ambulance ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण हादसा हुआ है. फिलहाल ड्राइवर समेत अन्य घायलों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

सड़क हादसों का पिछले पांच सालों का आंकड़ा
बता दें, ओडिशा में सड़कों पर तेज रफ्तार और चालकों की लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है. पिछले 5 सालों में प्रदेश की सड़कों पर करीब 25 हजार लोगों की मौत हुई है. बीते सालों में औसतन सड़क दुर्घटना के कारण प्रतिदिन 14 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 2021 में कुल हादसों का करीब 50 प्रतिशत केवल बाइकर्स की मौत हुई है.  प्रदेश में 2017 के दौरान सड़क हादसों में करीब 4790 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 2018 में 5315, 2019 में 5333, 2020 में 4738 और 2021 में 5081 लोगों ने जान गंवाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement