Advertisement

ओडिशा: किडनैप की गई लड़की को बचाने गए पुलिस टीम पर अटैक, 7 पुलिसकर्मी घायल

लड़की के माता-पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, देलांग पुलिस स्टेशन की एक टीम, बाराचना पुलिस की मदद से गुरुवार रात बचाव अभियान चलाने के लिए गांव में पहुंची. अधिकारी ने कहा कि जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे, अनंत, मनोज और उनकी बहन ने पुलिस पर हमला कर दिया.

लड़की को बचाने गई पुलिस टीम पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर) लड़की को बचाने गई पुलिस टीम पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • जाजपुर,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

ओडिशा (Odisha) के जाजपुर जिले में किडनैप की गई लड़की को बचाने की कोशिश में एक महिला अधिकारी सहित करीब सात पुलिसकर्मी घायल हो गए. एजेंसी के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुरी जिले के देलांग इलाके से लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी अनंत सामल और उसके भाई मनोज सामल ने पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर हमला किया.

Advertisement

पुलिस ने दावा किया कि लड़की को दो दिनों तक बरचना में सामल भाइयों के घर में बंधक बनाकर रखा गया था. लड़की के माता-पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए, देलांग पुलिस स्टेशन की एक टीम, बाराचना पुलिस की मदद से गुरुवार रात बचाव अभियान चलाने के लिए गांव में पहुंची.

इलाज के लिए हॉस्पिटल गए पुलिसकर्मी

पुलिस अधिकारी ने कहा कि जैसे ही वे गांव के पास पहुंचे, अनंत, मनोज और उनकी बहन ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद सात अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल अधिकारियों का इलाज शुरू में बाराचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, उसके बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: ओडिशा में एक ही दिन में 16000 से अधिक शिक्षकों को मिली सरकारी नौकरी, CM ने सौंपे नियुक्ति पत्र

Advertisement

बाराचना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और घटना के बाद इलाके से भागे संदिग्धों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है. बाराचना पुलिस स्टेशन के IIC श्रीकांत बारिक ने कहा, "हमारे चार अधिकारियों की मदद से देलांग पुलिस किडनैप की गई नाबालिग लड़की को बचाने के लिए बाराचना गांव गई थी. बचाव की कोशिश के दौरान, आरोपी भाई-बहन और अन्य लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया, जिससे सात अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement