Advertisement

पटनायक कैबिनेट के सबसे अमीर मंत्री, लग्जरी वाहनों के शौकीन... जानें कौन हैं नब दास?

एक कातिलाना हमले में गंभीर रूप से घायल नब दास अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. ओडिशा के प्रभावशाली नेताओं में गिने जाने वाले नब दास की गिनती नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में होती है. कौन हैं नब दास?

नाबा किशोर दास (फाइल फोटो) नाबा किशोर दास (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब दास पर रविवार को सुरक्षा में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) ने ही हमला कर दिया. एएसआई ने ओडिशा सरकार के मंत्री नब दास को सीने में गोली मार दी. नब दास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वे जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. घटना झारसुगुड़ा जिले की है.

Advertisement

नब किशोर दास की गिनती झारसुगुड़ा जिले के प्रभावशाली नेताओं में होती है. नब दास पहले कांग्रेस पार्टी में थे. नब दास की गिनती ओडिशा कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी. बाद में नब ने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया. नब दास ने कांग्रेस से किनारा करने के बाद सूबे की सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) का दामन थाम लिया था.

नब दास कांग्रेस छोड़कर बीजेडी में आए तो यहां भी जलवा कम नहीं हुआ. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नब दास को अपनी सरकार में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जैसा भारी-भरकम विभाग सौंप दिया. नब दास की पहचान जमीनी नेता की रही है. नब दास नवीन पटनायक कैबिनेट के कद्दावर चेहरों में से एक हैं.

शनि शिंगणापुर में दान किया था एक करोड़ का सोना

ओडिशा सरकार के मंत्री नाबा दास हाल ही में भारी-भरकम दान कर सुर्खियों में आए थे. नब दास ने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान किया था. नब दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे जो देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है.

Advertisement

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन, सबसे अमीर मंत्री

नब दास की गिनती नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली ओडिशा सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में होती है. वे लग्जरी गाड़ियों के कितने बड़े शौकीन हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास करीब 16 करोड़ रुपये की कीमत के 80 वाहन हैं. बताया जाता है कि नब दास के पास मौजूद 80 गाड़ियों के भारी-भरकम बेड़े में 1 करोड़ 14 लाख रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज कार भी शामिल है.

नब दास के पास जहां करोड़ों रुपये की नकदी और निवेश हैं तो वहीं उनकी पत्नी भी संपत्ति के मामले में तनिक भी पीछे नहीं हैं. नब दास की पत्नी के पास भी करोड़ों रुपये की संपत्ति हैं. नब दास की पत्नी के पास 30 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नब दास की पत्नी के नाम से संबलपुर के अलग-अलग बैंकों में तीन करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है. नब दास की पत्नी के नाम से शेयर में भी मोटा निवेश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement