
योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा एवं अन्य राजनीति दलों के तमात वरिष्ठ नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.
वहीं ओडिशा के कटक जिले के एक लोकप्रिय स्मोक (धुआं) आर्टिस्ट दीपक बिस्वाल ने योगी आदित्यनाथ को यूपी में दोबारा सरकार बनाने एवं मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण पर बधाई देते हुए उनकी एक तस्वीर बनाई है. इस तस्वीर में योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण लेते हुए विजय होने का संकेत दे रहे हैं.
आजतक से बातचीत में दीपक ने बताया कि मैं यूपी में योगी की सरकार एवं उनकी कार्यपद्धति में विश्वास करता हूं. यूपी के विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यानाथ को लोगों का आपार समर्थन मिला है, जिसकी वजह से 403 विधानसभा सीटों में भाजपा को 273 सीटें मिली है. यूपी में 37 सालों का रिकोर्ड तोड़ने एवं चुनाव में सबसे लोकप्रिय राजनीतिक दल उभर का सामने आने पर मैं योगी आदित्यानाथ को बधाई देना चाहता हूं.
दीपक ने विस्तार से बताया कि, ''योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस अवसर पर मैंने जलते दिये की स्मोक (धुँआ) से योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर बनाई है और मैं मौका मिलने पर उन्हें ये भेंट देना चाहता हूं. इस तस्वीर को बनाने में मुझे 2 घंटे का समय लगा है. योगी आदित्यनाथ की इस तस्वीर के साथ मैंने कमल का फूल बनाया है".
दीपक ने कहा कि मैं पिछले पांच सालों से स्मोक आर्ट बना रहा हूं. योगी आदित्यानाथ की तस्वीर से पहले मैंने भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, ओडिशा के राज्यपाल प्रोफसर गणेशी लाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक एवं अन्य कई लोकप्रिय लोगों की तस्वीर बनाई है. साथ ही साथ मैं रंगीन स्मोक आर्ट पर काम कर रहा हूं, जो कि वास्तव में काफी सुंदर दिखता है.
बता दें कि, योगी आदित्यानाथ के शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ उद्योगपति एवं फिल्म निर्माता को आमंत्रित किया गया है. जिसमें प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदानी, आनंद महिंद्रा का नाम शामिल है. वहीं बलीवुड से अक्षय कुमार, कंगना रनौत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री समेत कई फिल्म निर्माताओं का नाम शामिल है.