Advertisement

नए साल का जश्न नहीं मनाएंगे ओडिशा CM मोहन चरण माझी, समर्थकों से की ये अपील

मुख्यमंत्री ने हाल ही में बेमौसम बारिश के कारण कई जिलों में किसानों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की, और इस बात पर जोर दिया कि यह जश्न मनाने का समय नहीं है. उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा और केवी सिंह देव ने मुख्यमंत्री की भावनाओं को दोहराते हुए शोक अवधि के दौरान सम्मान के प्रतीक के रूप में नए साल के उत्सव से दूर रहने के अपने निर्णय की घोषणा की.

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से आग्रह किया है कि वे नए साल के दिन उनसे मिलने आते समय फूल या उपहार न लाएं. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद चल रहे सात दिवसीय राजकीय शोक का हवाला देते हुए इस अवसर पर किसी भी आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने से परहेज करेंगे.

Advertisement

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने हाल ही में बेमौसम बारिश के कारण कई जिलों में किसानों को हुए नुकसान पर चिंता व्यक्त की, और इस बात पर जोर दिया कि यह जश्न मनाने का समय नहीं है. उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा और केवी सिंह देव ने मुख्यमंत्री की भावनाओं को दोहराते हुए शोक अवधि के दौरान सम्मान के प्रतीक के रूप में नए साल के उत्सव से दूर रहने के अपने निर्णय की घोषणा की.

राज्य शोक के कारण ओडिशा भर में जश्न का माहौल फीका रहा, राजनीतिक नेताओं ने हाल की घटनाओं से प्रभावित लोगों के साथ गंभीरता और एकजुटता को प्राथमिकता दी.

बता दें कि 26 दिसंबर की शाम पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तबीयत खराब हो गई थी. अचानक बेहोश हो जाने के बाद उन्हें दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात 9.51 बजे उनका निधन हो गया. निधन की जानकारी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से लेकर तमाम कैबिनेट मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. 

Advertisement

अगले दिन यानी 27 दिसंबर को पीएम मोदी के साथ-साथ कई दिग्गज उनके घर पहुंचे और मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी सहित कई दिग्गज आज उन्हें अंतिम विदाई देने भी निगम बोध घाट पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement