Advertisement

ऑर्गन डोनर्स के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान, 'मिलेगा राजकीय सम्मान'

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि अंग दान करने वाले लोगों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. इससे समाज में अंग दान की अहमियत को लेकर जागरूकता पैदा होगी.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (फाइल फोटो- पीटीआई) ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (फाइल फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ऑर्गन डोनर्स का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने एक बयान में कहा कि सरकार की इस पहल का उद्देश्य ऑर्गन डोनर्स के द्वारा दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए किए गए साहस और बलिदान को सम्मान देना है. 

Advertisement

सीएम पटनायक ने कहा, 'ऑर्गन डोनर्स को सम्मानित करने से समाज में अंग दान की अहमियत के बारे में जागरूकता पैदा होगी और ज्यादा लोग आगे आने के लिए प्रेरित होंगे. अंग दान एक महान कार्य है. जो लोग अंग दान करने का साहसी फैसला लेते हैं, वो कई लोगों की जिंदगी बचाने में अहम रोल अदा करते हैं.'

मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'ओडिशा सरकार ने पहले ही साल 2019 में राज्य अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (State Organ & Tissues Transplant Organization- SOTTO) की स्थापना की है. सरकार ने 2020 में ऑर्गन डोनर्स के लिए 'सूरज अवार्ड' की भी स्थापना की थी.'

कैसे हुई थी 'सूरज अवार्ड' की स्थापना?
ओडिशा के गंजम जिले के भंजनगर में सूरज नाम के युवक की सड़क दुर्घटना हो गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसको ब्रेन डेड घोषित कर दिया. इसके बाद राज्य सरकार ने 'सूरज अवार्ड' की स्थापना की. सरकार के फैसले के बाद युवक के रिश्तेदारों ने उसके अंगों को दान करने का फैसला किया. उनके इस फैसले से छह लोगों की जान बचाने में मदद मिली थी. सरकार अंग दान करने वाले परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये भी देती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement