Advertisement

ओडिशा: रिटायरमेंट से तीन दिन पहले घूस लेते पकड़ा गया शिक्षा अधिकारी

विजिलेंस की टीम ने केंद्रपाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी को रिटायरमेंट से सिर्फ 3 दिन पहले रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. निदेशालय की ओर से एक रिलीज में बताया गया है कि डीईओ संजीब सिंह एक सरकारी कर्मचारी का ट्रांसफर आदेश रद्द करने और उसे दूसरी जगह संशोधित करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

ओडिशा के एक अधिकारी को रिश्वत लेने की ऐसी आदत बनी कि वह रिटायरमेंट से सिर्फ 3 दिन पहले भी रिश्वत ले रहा था. लेकिन उसे पता नहीं था कि आखिरी बार रिश्वत लेना महंगा साबित पड़ सकता है. दरअसल केंद्रपाड़ा जिले में तैनात जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) 3 दिन बाद रिटायर होने वाले थे, लेकिन उससे पहले 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिए गए. 

Advertisement

विजिलेंस डायरेक्टरेट ने केंद्रपाड़ा के जिला शिक्षा अधिकारी को रिटायरमेंट से सिर्फ 3 दिन पहले रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. निदेशालय की ओर से एक रिलीज में बताया गया है कि डीईओ संजीब सिंह एक सरकारी कर्मचारी का ट्रांसफर आदेश रद्द करने और उसे दूसरी जगह संशोधित करने के लिए 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था. 

विजिलेंस की टीम ने DEO को किया गिरफ्तार

कर्मचारी की शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और डीईओ संजीब सिंह को केंद्रपाड़ा स्थित उनके आवास पर ही रंगेहाथ पकड़ लिया. बयान में कहा गया है कि ओडिशा के कटक, बालासोर और बोलांगीर में उनके आवासों पर तलाशी शुरू की गई है. संजीब सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement