Advertisement

'बैलेट पेपर की मांग करता हूं', बोले नवीन पटनायक, आंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर भी दी प्रतिक्रिया

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, "मेरी पार्टी बैलेट पेपर के जरिए चुनाव का समर्थन करती है और अभी तक 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर कोई रुख नहीं अपनाया है."

ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक (फाइल फोटो) ओडिशा के पूर्व CM नवीन पटनायक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

पिछले दिनों संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के द्वारा बीआर आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर अब बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने गुरुवार को कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है." ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक, बीजेडी के 28वें स्थापना दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे.

Advertisement

इसके साथ ही पटनायक ने यह भी कहा, "मेरी पार्टी बैलेट पेपर के जरिए चुनाव का समर्थन करती है और अभी तक 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर कोई रुख नहीं अपनाया है, क्योंकि पार्टी इसके तौर-तरीकों पर विचार कर रही है."

नवीन पटनायक ने कहा, "बीजेडी द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दायर की गई है, जिसमें 2024 के लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनावों में डाले गए वोटों में भिन्नताओं का दावा किया गया है. इसकी जांच की जानी चाहिए." 

'झूठ फैलाकर सत्ता में आई BJP'

उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा, "मैं लंबे वक्त से यहां हूं. मैंने इस बारे में नहीं सोचा है. बीजेपी ओडिशा में झूठ फैलाकर और लोगों को गुमराह करके सत्ता में आई है. इतने सारे झूठ बोलने के बाद भी बीजेडी, बीजेपी से ज्यादा वोट पाने में कामयाब रही."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement