Advertisement

'ओडिशा के राज्यपाल के बेटे के खिलाफ हो एक्शन', राजभवन में ASO पर हमले को लेकर कांग्रेस-BJD की मांग

राजभवन में सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान ने शुक्रवार को दावा किया था कि 7 जुलाई को राष्ट्रपति की यात्रा की निगरानी के दौरान रघुबरदास के बेटे ललित कुमार और उनके सहयोगियों ने उन पर हमला किया था. शनिवार को राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की युवा और छात्र शाखा NSUI ने ललित कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की.

रघुबर दास के बेटे पर ASO से मारपीट का आरोप है रघुबर दास के बेटे पर ASO से मारपीट का आरोप है
aajtak.in
  • भुवनेश्वर ,
  • 13 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

बीजू जनता दल (BJD) और कांग्रेस समेत ओडिशा के विपक्षी दलों ने राज्यपाल रघुबर दास के बेटे ललित कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, उन पर आरोप है कि उन्होंने और पांच अन्य लोगों ने राजभवन में एक सहायक अनुभाग अधिकारी (Assistant Section Officer) पर हमला किया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राजभवन में सहायक अनुभाग अधिकारी बैकुंठ प्रधान ने शुक्रवार को दावा किया था कि 7 जुलाई को राष्ट्रपति की यात्रा की निगरानी के दौरान रघुबरदास के बेटे ललित कुमार और उनके सहयोगियों ने उन पर हमला किया था. शनिवार को राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस की युवा और छात्र शाखा NSUI ने ललित कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की. उन्होंने पुलिस कार्रवाई में देरी की आलोचना की और ललित कुमार की गिरफ्तारी तक विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर दिया.

Advertisement

NSUI के प्रदेश अध्यक्ष याशिर नवाज ने कहा कि राज्यपाल के बेटे ने दोस्तों और निजी सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर एक अधिकारी पर हमला किया. 6 दिन से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है,  वरिष्ठ कांग्रेस विधायक ताराप्रसाद बहिनीपति ने भी तत्काल कार्रवाई की मांग की और ललित कुमार की गिरफ्तारी में बाधा डालने वाले राजनीतिक हस्तक्षेप की निंदा की. 

बीजेडी नेता ने की घटना की निंदा

वहीं, बीजेडी नेता प्रताप केशरी देब ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और मुख्यमंत्री मोहन माझी से न्याय सुनिश्चित करने की बात कही. प्रताप केशरी देब ने कहा कि बैकुंठ प्रधान भले ही निचले स्तर के कर्मचारी हों, लेकिन यह घटना मामूली नहीं थी. राज्यपाल के बेटे का सरकारी अधिकारी के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेडी नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री, जो गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री भी हैं, उन्होंने लगातार गरीबों और आम लोगों के लिए न्याय पर जोर दिया है. हालांकि अब इस मामले में न्याय देने की सरकार की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 

Advertisement

ASO की पत्नी सयोज ने लगाए थे ये आरोप

एजेंसी के मुताबिक बैकुंठ प्रधान की पत्नी सयोज ने आरोप लगाया कि परिवहन व्यवस्था से असंतुष्ट होने के कारण ललित कुमार ने उनके पति के साथ कथित रूप से मारपीट की थी. उन्होंने अपने पति की शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर निराशा व्यक्त की और न्याय की मांग की. सजोय ने 12 जुलाई को कहा था कि 7 जुलाई की रात को जब उनके पति बैकुंठ प्रधान अपने कार्यालय में थे, तब ललित कुमार और उनके साथी उन्हें जबरन अपने कमरे में ले गए और उन पर हमला किया. घटना के पीछे की वजह के बारे में पूछे जाने पर सयोज ने कहा कि राज्यपाल के बेटे इस बात से नाराज थे कि मेरे पति ने उन्हें लेने के लिए लग्जरी कार की व्यवस्था नहीं की थी. राज्यपाल के प्रमुख सचिव को दी गई अपनी शिकायत में बैकुंठ प्रधान ने हमले का विवरण दिया है.

राज्यपाल ने दिया न्याय का आश्वासनः ASO की पत्नी 

ओडिशा के राज्यपाल से मुलाकात के बारे में ASO बैकुंठ प्रधान की पत्नी सयोज ने कहा कि 7 जून को जो कुछ हुआ, उससे सभी परिचित हैं. राज्यपाल से न्याय मांगने के लिए फोन किया था और मैं उनसे मिली, उन्होंने आश्वासन दिया कि न्याय मिलेगा, उन्होंने कहा कि हम उनका परिवार हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement