Advertisement

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर जानलेवा हमला, ASI ने कार से उतरते ही मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर जानलेवा हमला हुआ है. एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे कैबिनेट मंत्री पर पुलिस कर्मचारी ने कई राउंड फायरिंग की. कैबिनेट मंत्री को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ओडिशा के कैबिनेट मंत्री पर जानलेवा हमला, ASI ने मारी गोली ओडिशा के कैबिनेट मंत्री पर जानलेवा हमला, ASI ने मारी गोली
अनुपम मिश्रा/ऋतिक
  • भुवनेश्वर,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हमला हुआ है. उन्हें गांधी चौक के पास एक पुलिसकर्मी द्वारा गोली मारी गई. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाबा दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.

कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री नब दास जब अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस कर्मचारी ने उन पर फायरिंग क्यों की गई, इसकी वजह अबतक सामने नहीं आई है. घटना के बाद नब दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए, जिसके बाद मौके पर तनाव बढ़ गया है. 

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि नब दास पर ये हमला पूर्व नियोजित था क्योंकि मंत्री को कथित रूप से करीब से गोली मारी गई है. इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि नाबा दास को पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई थी. 

ओडिशा के कैबिनेट मंत्री पर फायरिंग करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान गोपाल दास के रूप में हुई है, जोकि गांधी चौक में एएसआई के रूप में तैनात था. जानकारी के मुताबिक, एएसआई गोपाल दास ने अपनी रिवॉल्वर से नब दास पर 4 से 5 राउंड गोली चलाई. गोली मारने वाले हमलावर को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. नब दास की हालत बहुत गंभीर है, उन्हें भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है. 

क्राइम ब्रांच करेगी घटना की जांच: सीएम पटनायक

Advertisement

नब दास पर जानलेवा हमले की जांच ओडिशा क्राइम ब्रांच करेगी. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से स्तब्ध हूं. मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं और नब दास के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. इस केस की जांच के लिए मैंने क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारियों को मौके पर जाने के आदेश दे दिए हैं. 

घटना से हम स्तब्ध: बीजेडी नेता

बीजेडी के सीनियर नेता प्रसन्न आचार्य ने कहा कि फोन पर खबर मिलने के बाद हम पूरी तरह से स्तब्ध हैं. इस फायरिंग में कौन शामिल है और इसे क्यों अंजाम दिया गया, ये अभी कहना जल्दबाजी होगी. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. हम इस घटना की निंदा करते हैं. पुलिस विस्तृत जांच करेगी. सीनियर पत्रकार प्रसन्न मोहंती के मुताबिक, नब किशोर दास बीजेडी के प्रमुख नेता है. ऐसे में साल 2024 के चुनावों से पहले उन पर गोली चलाना निश्चित रूप से चिंता का विषय है क्योंकि ओडिशा में चुनावों के दौरान हिंसा देखने का इतिहास रहा है. 

कौन हैं नब किशोर दास? 

नब किशोर दास ओडिशा के झारसुखड़ा जिले के प्रभावशाली नेता हैं. वह पहले कांग्रेस में थे, वहां से नब दास बीजू जनता दल में शामिल हो गए थे. नवीन पटनायक ने उन्हें अपनी सरकार में स्वास्थ्य विभाग जैसा भारी-भरकम विभाग सौंपा है. 

Advertisement

शनि शिंगणापुर में दान किया था एक करोड़ का सोना

बीजू जनता दल के सीनियर नेता नब दास हाल ही में सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने महाराष्ट्र के एक मंदिर में एक करोड़ रुपये से अधिक का सोने का कलश दान किया था. नब दास ने महाराष्ट्र के शनि शिंगणापुर मंदिर को 1.7 किलोग्राम सोने और 5 किलोग्राम चांदी से बने कलश दान किए थे, जो देश के प्रसिद्ध शनि मंदिरों में से एक है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement