Advertisement

Odisha: मंत्री को गोली मारने से पहले ASI ने की थी Video Call, पत्नी ने बताईं चौंकाने वाली बातें

Odisha Health Minister Naba Das News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है. उन पर ASI गोपाल दास ने कई राउंड फायरिंग की थी. वारदात को अंजाम देने वाले एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इसी बीच एएसआई की पत्नी ने उसको लेकर कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं.

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव दास की मौत ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नव दास की मौत
इंद्रजीत कुंडू/ऋतिक
  • भुवनेश्वर,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब दास की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है. उन पर पुलिस विभाग के ASI गोपाल दास ने ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की थी. गोली लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे और लहूलुहान होकर कार की सीट पर ही गिर गए थे. आनन-फानन मंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी ASI गोपाल दास की पत्नी का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले गोपाल ने बेटी से वीडियो कॉल पर बात की थी. इसके साथ ही उन्होंने कई हैरान कर देने वाली बातें कही हैं.

Advertisement

पांच महीने पहले घर गया था गोपाल

एएसआई गोपाल दास की पत्नी जयंती दास का कहना है, "मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है. मुझे इस घटना के बारे में न्यूज से पता चला. सुबह से मेरी गोपाल से बात भी नहीं हुई. वो आखिरी बार पांच महीने पहले घर आए थे."

'दवा लेने के बाद सामान्य व्यवहार करते थे'

जयंती दास ने ये भी कहा कि गोपाल ने सुबह वीडियो कॉल पर बेटी से बात की थी. ये उनकी आखिरी कॉल थी. उन्हें कुछ मानसिक परेशानी थी, जिसका वो पिछले 7-8 साल से इलाज करवा रहे थे. दवा लेने के बाद वो सामान्य व्यवहार करते थे. 

रिवॉल्वर से मंत्री पर फायरिंग की

गौरतलब है कि मंत्री नब दास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. मंत्री जब रास्ते में अपनी गाड़ी से बाहर निकले तभी ASI ने अपनी रिवॉल्वर से उन पर फायरिंग कर दी. ये पूरी घटना झारसुगुड़ा जिले के बृजराजनगर के पास हुई. आरोपी पुलिसकर्मी गोपाल दास गांधी चौक पुलिस चौकी पर तैनात था. उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद बीजेडी कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है.

Advertisement

घटना को लेकर जश्मदीदों की जुबानी

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें नब दास के सीने से खून बहता हुआ दिख रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गांधी चौक पर जब मंत्री अपनी कार से बाहर निकले तो सिपाही ने चार से पांच राउंड गोलियां चलाईं. आरोपी एएसआई को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. बाद में पुलिस को सौंप दिया गया.

सीएम नवीन पटनायक पहुंचे अस्पताल

वहीं, गोली लगने के बाद स्वास्थ्य मंत्री को विशेषज्ञों और लाइफ सपोर्ट सिस्टम की एक मेडिकल टीम के साथ झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर लाया गया. इसके बाद अपोलो अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में उनका इलाज शुरू हुआ. मंत्री नब दास के स्वास्थ्य का हाल जानने सीएम नवीन पटनायक भुवनेश्वर में अपोलो अस्पताल पहुंचे थे. 

सीएम ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया

यहां उन्होंने डॉक्टर्स से बातचीत की और मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी. सीएम ने सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपोलो अस्पताल में नब दास के बेटे से भी मुलाकात की और हौसला बढ़ाया. सीएम ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. 

अपराध शाखा को जांच करने का निर्देश

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हमले की निंदा की. सीएम ने कहा कि मंत्री नब दास पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले से स्तब्ध हूं. उन पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं. अपराध शाखा को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. अपराध शाखा के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाने के लिए कहा गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement