Advertisement

ओडिशा की महानदी में बड़ा हादसा... 50 लोगों को लेकर जा रही नाव पलटी, अब तक 7 लोगों की मौत

ओडिशा के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में बड़ा हादसा हो गया. यहां महानदी (Mahanadi) में नाव पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई है. बोट में 50 लोग सवार थे. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय मछुआरों ने 40 से ज्यादा लोगों को बचा लिया था. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद से रेस्क्यू चल रहा था. यह घटना कल शाम को हुई थी.

रेस्क्यू की तैयारी करती टीम. रेस्क्यू की तैयारी करती टीम.
aajtak.in
  • झारसुगुड़ा,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

ओडिशा के झारसुगुड़ा (Jharsuguda) में कल शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां महिलाओं और बच्चों समेत लगभग 50 यात्रियों को लेकर जा रही नाव (boat) महानदी (Mahanadi) में पलट गई. इस घटना में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है. जो लोग लापता थे, उनके शव मिले हैं. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना झारसुगुड़ा के लखनपुर ब्लॉक के अंतर्गत सारदा के पास महानदी नदी में हुई है. यहां एक नाव बच्चों और महिलाओं को लेकर जा रही थी, जो किसी कारण से पलट गई. इस घटना में 7 लोगों की मौत हुई है. नाव जैसे ही पलटी, वैसे ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. रोने-चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. वहीं स्थानीय मछुआरों को भी घटना की खबर लग गई. स्थानीय मछुआरों ने तुरंत अपने स्तर से लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: Nigeria: शादी से लौट रहे लोगों को ले जा रही नाव पलटी, डूबने से 100 की मौत

डीजी फायर सुधांशु सारंगी ने बताया कि सूचना के बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया था. रेस्क्यू अभियान (rescue operation) स्कूबा गोताखोरों की मदद से चलाया गया. दो स्पेशलिस्ट स्कूबा गोताखोरों को पानी के नीचे कैमरों के साथ भेजा गया. रेस्क्यू के लिए झारसुगुड़ा के लिए भुवनेश्वर से टीम भेजी गई थी.

Advertisement

स्थानीय मछुआरों ने घटना के बाद रेस्क्यू करके 40 से ज्यादा लोगों को बचाया

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बरगढ़ जिले के बांधीपाली क्षेत्र से नाव यात्रियों को लेकर जा रही थी. जब नाव पलटी, उस समय कुछ स्थानीय मछुआरे मौजूद थे, जिन्होंने साहस दिखाकर 40 से अधिक लोगों को बचा लिया. वहीं जो लोग लापता हो गए थे, रेस्क्यू टीम को उनके शव मिले हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement