Advertisement

ओडिशा: पुल निर्माण में लगे 12 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, इंजीनियर लापता, 7 दिन में दूसरा हादसा

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में कुटुमपाली नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में पुल निर्माण में लगा एक जूनियर इंजीनियर लापता हो गया. उसकी खोजबीन की जा रही है. सात दिन पहले भी पुरी की चिल्का झील में पर्यटकों से भरी एक नाव पलट गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.

मलकानगिरी जिले में कुटुमपाली नदी में पलटी नाव मलकानगिरी जिले में कुटुमपाली नदी में पलटी नाव
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 10 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में कुटुमपाली नदी में 12 लोगों को ले जा रही एक नाव अचानक पलट गई. इस हादसे में एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक 9 सितंबर को पडिया ब्लॉक में यह हादसा हुआ.

रिपोर्टों के अनुसार, पुल के निर्माण के लिए नाव 12 लोगों को ले जा रही थी. इस मोटर बोट पर 3 बाइक भी लदी हुई थीं. इस दौरान अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह बीच नदी में पलट गई. नाव में सवार 12 में से छह लोग तैर कर सुरक्षित बाहर निकल आए. बाकी बचे छह में से पांच लोगों को दमकल कर्मियों ने बाहर निकाल लिया.

Advertisement

हालांकि एक व्यक्ति अभी भी लापता बताया जा रहा है. लापता शख्स की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले जूनियर इंजीनियर कैलाश शाह के रूप में हुई है. नाव के पलटने की सही वहज पता नहीं चल पाई है लेकिन ओवरलोडिंग की वजह से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.

चिल्का झी में नाव पलटने से दो की मौत

ओडिशा के पुरी में चिल्का झील में 4 सितंबर को एक नाव के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक  13 लोग कालीजाई में पिकनिक पर गए थे. वहां से लौटे समय किनारे से सिर्फ 3 किमी दूर भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई. स्थानीय लोगों की मदद से 11 लोगों को बचा लिया गया लेकिन इस हादसे में दो लोग लापता हो गए. बाद में दमकल कर्मियों ने दोनों के शव बरामद किए.

Advertisement

पटना में गंगा नदी में नाव पलटी, 55 लोग सवार थे

बिहार के पटना में भी 4 सितंबर को देर रात बड़ा हादसा हो गया था. दानापुर शाहपुर क्षेत्र में यात्रियों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई. नाव में 55 लोग सवार थे. नाव मनेर अंचल के शेरपुर घाट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे के बाद 10 लोग लापता हो गए थे. नाव सवार सभी लोग मवेशियों के लिए घास काट कर लौट रहे थे.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement