Advertisement

मां-बेटी की हत्या कर शव जलाए..., बेटा और पोता हड़पना चाहते थे प्रॉपर्टी

ओडिशा के संबलपुर में एक शख्स और उसके बेटे को अपनी 90 साल की मां और 62 साल की बहन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की गई थी.

सांकेतिक तस्वीर (AI Image) सांकेतिक तस्वीर (AI Image)
aajtak.in
  • संबलपुर,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

ओडिशा के संबलपुर जिले में एक शख्स और उसके बेटे को अपनी 90 साल की मां और 62 साल की बहन की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को ये जानकारी दी है. स्नेहलता दीक्षित और उनकी बेटी सायरेंद्री दीक्षित के जले हुए शव मंगलवार की रात संबलपुर सदर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के हातापाड़ा इलाके में उनके घर की पहली मंजिल पर पाए गए।

Advertisement

संबलपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय मिश्रा ने कहा, 'शुरुआत में इसे अप्राकृतिक मौत का मामला माना गया, लेकिन मृतक के परिवार के सदस्यों से पूछताछ करने पर यह हत्या का मामला पाया गया. इसके बाद स्नेहलता दीक्षित के बेटे जगन्नाथ और पोते संकेत को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने कहा 'यह संपत्ति विवाद को लेकर की गई एक पूर्व नियोजित हत्या थी। प्रारंभिक जांच के दौरान, हमने पाया कि दोनों महिलाओं की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उनके शवों को आग लगा दी गई। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में पता चलेगा'.

इससे पहले, स्नेहलता दीक्षित की छोटी बेटी इंद्राणी पुरोहित ने आरोप लगाया था कि उनके भाई ने जमीन और संपत्ति विवाद को लेकर दोनों की हत्या की है. 90 वर्षीय महिला और उनकी 62 वर्षीय बेटी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, उनका बेटा जगन्नाथ अपने परिवार के साथ इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर रहता था.

Advertisement

5 नवंबर की रात 10.30 से 11 बजे के बीच इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी. ये देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शव मिले, जिसके बाद जांच शुरू की गई और सारी पोल खुली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement