Advertisement

ओडिशा: तेज संगीत बजने के कारण दिल का दौरा पड़ने से व्यक्ति की मौत, DJ वाला हिरासत में लिया गया

ओडिशा के राउरकेला में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कथित तौर पर तेज संगीत के कारण दिल का दौरा पड़ने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. समारोह के दौरान संगीत बजाने वाले डीजे को हिरासत में लिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अजय कुमार नाथ
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

ओडिशा के राउरकेला में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कथित तौर पर तेज संगीत के कारण दिल का दौरा पड़ने से 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. समारोह के दौरान संगीत बजाने वाले डीजे को हिरासत में लिया गया है.

मृतक व्यक्ति की पहचान प्रेमनाथ बरभाया के रूप में हुई. वह चाय बेचता था. कथित तौर पर सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान डीजे पर तेज संगीत बजाने के कारण उसे दिल का दौरा पड़ा. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि इस अवसर पर संगीत बजाने के लिए एक निजी पार्टी को काम पर रखा गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Lucknow में प्राण प्रतिष्ठा के जश्न पर मर्यादा हुई तार-तार, DJ पर बजा अश्लील गाना, 3 गिरफ्तार

अचानक से गिरने के बाद उसे राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर रघुनाथपाली थाने का घेराव किया. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच जारी है.

शादी में DJ बजाने को लेकर विवाद
गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गोली लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, एक शादी में डीजे पर गाना बजने के दौरान हुए विवाद में युवक को गोली मार दी गई थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. तुरंत ही उसे जिला अस्पताल में ले जाया गया. जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया था. लेकिन रास्ते में उसकी दर्दनाक मौत हो गई थी.  

Advertisement

दोस्त की शादी में गया था
मुजफ्फरनगर नगर निवासी 25 वर्षीय निखिल तिवारी दोस्त की शादी में गया था. जहां डीजे पर डांस के दौरान कुछ लोगों का डीजे वालों से विवाद हो गया. विवाद को रोकने के लिए निखिल बीच में बोल पड़ा तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. बाद में उसकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement