Advertisement

जिंदगी की आखिरी दौड़... कॉन्स्टेबल की भर्ती में 1600 मीटर दौड़ा युवक, गिरकर हो गई मौत

ओडिशा के गंजाम जिले में शनिवार को 20 वर्षीय युवक कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने पहुंचा था. लेकिन 1600 मीटर रेस लगाने के दौरान वह अचेत होकर गिर पड़ा. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • गंजाम,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

ओडिशा के गंजाम जिले में 20 वर्षीय युवक की दौड़ लगाने के दौरान गिरकर मौत हो गई. मामला छतरपुर का है. जानकारी के मुताबिक, दीप्ती रंजन दास यहां कॉन्स्टेबल की भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने आया था. लेकिन 1600 मीटर की दौड़ के दौरान वह गिर गया और उसकी मौत हो गई.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दीप्ती रंजन श्यामसुंदरपुर इलाके का रहने वाला था. उसने ओडिशा पुलिस की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा पास कर ली थी. शनिवार को छतरपुर के पुलिस रिजर्व ग्राउंड में वह अगले राउंड यानी फिजिकल टेस्ट के लिए आया था.

Advertisement

जैसे ही वह 1600 मीटर की रेस के लिए दौड़ा, वह अचेत होकर गिर गया. उसे तुरंत छतरपुर के एमकेसीजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गंजाम के एसपी जगमोहन मीणा ने बताया कि फिजिकल टेस्ट से पहले उसके स्वास्थ्य की जांच की गई थी, जिसमें वह फिट पाया गया था. लेकिन दौड़ के दौरान अचानक वह अचेत होकर गिर पड़ा. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसकी मौत किन कारणों से हुई है.

वहीं, बेटे की मौत की खबर से दीप्ती के घर वाले सदमे में हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा पुलिस में जाना चाहता था. लेकिन हमें नहीं पता था कि वह इस तरह हमें छोड़कर हमेशा के लिए चला जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement