Advertisement

ओडिशा के कोरापुट में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, 4 गिरफ्तार

ओडिशा के कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां 8 फरवरी की रात को एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने बालात्कर जैसे जघन्य कृत्य को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अजय कुमार नाथ
  • कोरापुट,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

ओडिशा के कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां 8 फरवरी की रात को एक नाबालिग लड़की के साथ चार युवकों ने बालात्कर जैसे जघन्य कृत्य को अंजाम दिया. रिपोर्ट के मुताबिक नाबालिग लड़की शनिवार रात को ओडियापेंटा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बिरिगुडा गांव में एक स्टेज कार्यक्रम देखने गई थी. इसी दौरान युवकों ने जघन्य कृत्य को अंजाम दिया.

Advertisement

यह मामला तब प्रकाश में आया, जब लक्ष्मीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत के बाद कोरापुट एसपी ने लक्ष्मीपुर पुलिस को जांच का निर्देश दिया. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए लक्ष्मीपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी रायगड़ा जिले के टिकिरी तहसील के नकाटीगुडा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पांच साल पहले किया था गैंग रेप, अब अदालत ने छह लोगों को सुनाई उम्रकैद की सजा

पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज की है FIR

लक्ष्मीपुर पुलिस स्टेशन की आईआईसी सुज्ञानी साहू ने बताया कि मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

आईआईसी सुज्ञानी साहू ने कहा गैंगरेप का एक मामला संज्ञान में आया है. जिसकी जांच हम कर रहे हैं. शिकायत के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Advertisement

पीड़िता ने अपने परिवार के सदस्य के साथ घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ लखमीपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपियों के खिलाफ बीएनएस 137 (2), 115 (2), 70 (2) और 6 पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement