Advertisement

VIDEO: ओडिशा में आधार केंद्र पर हंगामा, सरकारी योजना के लिए अपडेट कराने एक साथ पहुंचे सैकड़ों लोग

ओडिशा में सरकारी योजना के लिए आधार अपडेट कराने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने आधार केंद्र पर हंगामा कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आधार केंद्र पर भारी भीड़ जुटी है, और वे दरवाजा तोड़कर अंदर घुस रहे हैं.

ओडिशा में आधार केंद्र पर हंगामा ओडिशा में आधार केंद्र पर हंगामा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

ओडिशा सरकार की नई "सुभद्रा योजना" को लेकर आधार अपडेट कराने आए लोगों ने आधार सेवा केंद्र पर हंगामा कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि लोग कैसे एक-दूसरे को रौंदते हुए आधार केंद्र में प्रवेश कर रहे हैं. केंद्र के दरवाजे पर देखा जा सकता है कि महिला-पुरुष दोनों ही अंदर घुसने की जद्दोजहद कर रहे हैं और वे अचानक घुसने की कोशिश में एक-दूसरे को कुचलते हुए आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement

खासतौर पर, भारी संख्या में महिलाएं अपने नाम, पते और वर्तनी की गलतियों को ठीक कराने की कोशिश में आधार केंद्र पहुंची हैं. इनके अलावा, इनमें से कई महिलाओं के आधार खातों में मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं, जिससे प्रक्रिया और भी मुश्किल हो गई है.

यह भी पढ़ें: 'बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ एक्शन प्लान', ओडिशा CM ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश

सेवा केंद्रों पर जुटी भारी भीड़

सेवा केंद्रों पर भारी भीड़ के चलते लंबी कतारें और अव्यवस्था आम हो गई है. एक महिला ने बताया, "मैं सुबह से अपने पते और मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के लिए लाइन में खड़ी हूं. इतनी भारी भीड़ है कि बाद में आए लोग लाइनों को काट रहे हैं. मैं कल भी यहां आई थी लेकिन बिना किसी मदद के लौटना पड़ा. आज भी ऐसा लग रहा है कि यह कतार कभी खत्म नहीं होगी."

Advertisement

'सुभद्रा योजना' के लिए फॉर्म की प्रक्रिया शुरू

एक दूसरी महिला ने कहा, "मेरे आधार कार्ड पर नाम और जन्मतिथि में गलती है. मैं सुबह 5 बजे से लाइन में खड़ी हूं, और ऐसा लग रहा है कि मेरी बारी कभी नहीं आएगी." इस उथल-पुथल के बीच आज "सुभद्रा योजना" के फॉर्म सबमिट करने की शुरुआत हो गई है. ये फॉर्म आंगनवाड़ी केंद्रों, ब्लॉक कार्यालयों, "मो सेवा केंद्रों" और "जन सेवा केंद्रों" पर मुफ्त में मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: 'पूरा नॉर्थ-ईस्ट जलेगा' वाले बयान पर घिरीं ममता बनर्जी, हिमंता के बाद ओडिशा सीएम ने उठाए सवाल

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आएगा पैसा

इस योजना की पहली किस्त 5,000 रुपए 17 सितंबर को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर जारी की जाएगी. पूरे साल में दो किस्तों में कुल 10,000 रुपए मिलेंगे, और उन्हें यह रकम पांच वर्षों तक मिलेगी. यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी, जिसके लिए आधार का लिंक होना अहम है. आधार सेवा केंद्रों के अलावा, स्थानीय पोस्ट ऑफिसों में भी ऐसी ही भीड़ देखी गई, जहां सैकड़ों लोग अपने आधार कार्ड सुधार कराने के लिए जमा हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement