Advertisement

ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, चार दिनों तक रहेगा खतरा

ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हुई, इस दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी. न्यूज एजेंसी नेन बताया कि राज्य के छह जिलों में आकाशीय बिजली से 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए.

आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत (फाइल फोटो) आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

ओडिशा के कई जिलों में शनिवार को भारी बारिश हुई. इस दौरान छह जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं, जिनमें 10 लोगों की मौत हो गई. इनमें खुर्दा जिले में चार, बोलांगीर में दो और अंगुल, बौध, जगतसिंहपुर और ढेंकनाल में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.  

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि भुवनेश्वर और कटक शहरों समेत ओडिशा के तटीय शहरों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में इसी तरह की स्थिति की संभावना जताई है. 

OSDMA ने लोगों को दी सलाह

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि चक्रवाती सर्कुलेशन ने मॉनसून को सक्रिय कर दिया है जिससे पूरे राज्य में भारी बारिश हुई है. भुवनेश्वर और कटक दोनों शहरों में दोपहर 90 मिनट के अंतराल के दौरान क्रमश: 12 मिमी और 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (OSDMA) ने ट्वीट कर लोगों से कहा था कि आंधी-तूफान के दौरान सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं.  

अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि चक्रवाती सर्कुलेशन बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी पर भी बना हुआ है. इस वजह से अगले 48 घंटे काफी अहम हैं. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. अगले चार दिन तक यहां दक्षिण-पश्चिम मॉनसून एक्टिव रहेगा, जिसकी वजह से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement