Advertisement

ओडिशा: पुरी में अब 24 घंटे नल से पानी, ऐसी सुविधा देने वाला देश का पहला शहर

सुजल मिशन (drink from tap mission) के साथ पुरी ने दुनिया के उन शहरों में अपना नाम शामिल कर दिया जहां लोगों को 24 घंटा नल से पानी दिया जा रहा है.

ड्रिंक फ्रॉम टैप की ओडिशा में शुरुआत ड्रिंक फ्रॉम टैप की ओडिशा में शुरुआत
मोहम्मद सूफ़ियान
  • पुरी,
  • 27 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST
  • पुरी में ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन की शुरुआत हुई
  • पुरी में अब हर घर में नल से 24 घंटे पानी आएगा

ओडिशा का पुरी देश का पहला शहर बन गया है जहां सभी घरों में लोगों को 24 घंटे नल से शुद्ध पीने का पानी मिलेगा. इससे पुरी के निवासी तकरीबन 2.5 लाख लोगों फायदा मिलेगा. 21 सालों से ओडिशा की सत्ता संभाल रहे सीएम नवीन पटनायक ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से 'ड्रिंक फ्रॉम टैप' (सुजल) (drink from tap) मिशन की शुरुआत की. पटनायक ने यह भी साफ कहा है कि शहरवासी पानी को बर्बाद ना करें.

Advertisement

सुजल मिशन के साथ पुरी ने दुनिया के उन शहरों में अपना नाम शामिल कर दिया जहां लोगों को 24 घंटा नल से पानी दिया जा रहा है. कार्यक्रम में सीएम पटनायक ने कहा, 'सुजल मिशन न केवल पुरी धाम के लिए एक नई परियोजना है बल्कि यह ओडिशा के इतिहास में पहली इस प्रकार की योजना से लोगों को लाभ मिलेगा.'

पानी को जमा करने का झंझट खत्म

सीएम नवीन पटनायक ने आगे कहा, 'महाप्रभु की नगरी पुरी धाम में रहने वाले परिवारों को अब 24 घंटे शुद्ध पीने का पानी नल के द्वारा उपलब्ध होगा. सुजल मिशन के द्वारा अब लोगों को पानी जमा करके रखने या फिल्टर करने की जरूरत नहीं है. कोई भी व्यक्ति सीधा नल खोलकर पानी को खाना बनाने या पीने में इस्तेमाल कर सकता है.'

Advertisement

पटनायक ने खुद बताया कि पुरी में रहने वाले तकरीबन 2.5 लाख लोगों को इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा. साथ ही सालाना पुरी धाम आने वाले तकरीबन 2 करोड़ पर्यटकों को राहत मिलेगी. घूमने के दौरान उन्हें पानी की बोतल साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement