Advertisement

ओडिशा: राउरकेला स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, चार की मौत, दो अधिकारी सस्पेंड

ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. प्लांट के एक यूनिट से जहरीली गैस के रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग बीमार हो गए हैं.

राउरकेला स्टील प्लांट राउरकेला स्टील प्लांट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST
  • कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव के कारण हादसा
  • ठेके पर काम कर रहे चार मजदूरों की मौत, जांच के आदेश

ओडिशा के राउरकेला स्टील प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. प्लांट के एक यूनिट से जहरीली गैस के रिसाव के कारण चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग बीमार हो गए हैं. हालांकि, राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर सिर्फ चार मजदूर मौजूद थे, जिनकी मौत हुई है. वहीं, इस पूरे मामले में कार्रवाई की गई है. दो वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जहरीली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव के बाद राउरकेला के स्टील प्लांट के कोल केमिकल डिपार्टमेंट में मेंटेनेंस के काम में लगे चार मजदूरों की बुधवार सुबह मौत हो गई. राउरकेला के एसपी मुकेश कुमार भामू ने कहा कि घटना सुबह करीब 7:30 बजे हुई. अभी तक यह पता नहीं चला है कि गैस रिसाव कैसे हुआ.

आरएसपी के सीईओ दीपक चतराराज ने मृतक श्रमिकों के परिवारों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. रिसाव के कारण बेहोश होने वाले चारों को राउरकेला के इस्पात अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई.

देखें: आजतक LIVE TV

मृतकों की पहचान गणेश चंद्र पेला (59), अभिमन्यु साहू (33), रवींद्र साहू (59) और ब्रह्मानंद पांडा (51) के रूप में हुई है. राउरकेला स्टील प्लांट की जनसंपर्क अधिकारी अर्चना सत्पथी ने कहा कि ये चारों ठेके पर काम कर रहे थे. हालांकि गैस रिसाव से कई अन्य श्रमिकों के प्रभावित होने की खबर थी, लेकिन अर्चना सत्पथी का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर केवल चार श्रमिक मौजूद थे.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि संयंत्र में कोयला रासायनिक विभाग कोक ओवन गैस बनाता है, जो कोक ओवन बैटरी से उत्पन्न होता है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि एक जांच शुरू की जाएगी कि रिसाव कैसे हुआ और कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की कमी कैसे हुई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement